प्यार की तलाश के लिए पुराने जमाने में लौटा जापान, सिंगल ऐसे तलाश रहे लाइफ पार्टनर
Advertisement

प्यार की तलाश के लिए पुराने जमाने में लौटा जापान, सिंगल ऐसे तलाश रहे लाइफ पार्टनर

Life partner Search: ऑनलाइन डेटिंग की तुलना में, इसमें अधिक समय लगता है और आपको उस व्यक्ति की कल्पना करने के लिए प्रेरित करता है जिसके साथ आप संवाद कर रहे हैं.

प्यार की तलाश के लिए पुराने जमाने में लौटा जापान, सिंगल ऐसे तलाश रहे लाइफ पार्टनर

Life partner Search: एक अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश सभी को होती है. पूरी जिंदगी बिताने के लिए हर कोई ऐसा जीवनसाथी चाहता है जो उसकी हर बात को समझे. लेकिन आज की भागती हुई लाइफस्टाइल में इस जरूरी काम के लिए डेटिंग साइट और डेटिंग एप्लिकेशन ही एक मात्र सहारा बनकर रह गए हैं. कई बार इन डेटिंग साइटों पर लाइफ पार्टनर चुनने में गलती भी हो जाती है. ऐसे में जापान के एक शहर में सच्चा जीवनसाथी खोजने के लिए पुराने जमाने का तरीखा अपनाया जा रहा है. आइये आपको बताते हैं आखिरकार ये पुराना तरीका कौन सा है.

लव लेटर से लाइफ पार्टनर की तलाश

मौजूदा वक्त में लाइफ पार्टनर तलाशने के लिए डेटिंग एप्लिकेशन और वेबसाइट युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं. हर कोई अपना सच्चा प्यार पाने के लिए डिजिटल समाधान ढूंढ रहा है. इसे देखते हुए जापानी शहर ने कुछ अनोखी तरकीब निकाली है. इस शहर में लोगों ने पुराने जमाने के प्रेम पत्रों पर वापस जाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- British Airways के फर्स्ट क्लास में परोसा जा रहा है ऐसा खाना, तस्वीर देख चकरा गया लोगों का दिमाग

युवाओं में हिट हुआ यह तरीका

हम बात कर रहे हैं दक्षिणी जापान के मियाज़ाकी शहर की. बर्थ रेट को बढ़ावा देने के लिए यहां के लोग एक-दूसरे को प्रेम पत्र यानी लव लेट भेज रहे हैं. पुराने जमाने का यह तरीका इस शहर का बर्थ रेट बढ़ाने में कामयाब भी होता दिख रहा है. एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार शहर में लव-लेटर लिखने की पुरानी तरकीब युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है. अधिक से अधिक लोग इसे प्यार की तलाश में आजमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'Chai Pani': इस Top US रेस्टोरेंट मालिक को पसंद है भेलपूरी, अमेरिकी लोगों को रोज खिलाते हैं 5000 पानीपूरी; यूं जीता Best का खिताब

पुरानी तरकीब आ रही काम

ऑनलाइन डेटिंग की तुलना में, इसमें अधिक समय लगता है और आपको उस व्यक्ति की कल्पना करने के लिए प्रेरित करता है जिसके साथ आप संवाद कर रहे हैं. इस पुरानी तरकीब को फिर से चलन में लाने वाली स्थानीय परामर्श फर्म के प्रमुख री मियाता ने कहा कि ये पुरानी तरकीब आपकी कलमकारी पर टिकी है. ये तरकीब इसलिए ठोस है क्योंकि आप हर एक चरित्र को ईमानदारी से और सावधानी से लिखते हैं, उस व्यक्ति के बारे में गहराई से सोचते हैं जिसे आप लिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कर्नल गद्दाफी की तरह हो सकती है पुतिन की मौत! किसने कहा कि करीबी ही मार डालेंगे 

प्यार में काम आती है अक्षर की ताकत

उन्होंने कहा कि यही वह है, जो अक्षरों को इतना शक्तिशाली बनाता है. कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, लगभग 450 लोगों ने पहल के लिए साइन अप किया है और उनमें से लगभग 70 प्रतिशत 20 से 30 वर्ष की उम्र के बीच के हैं. इसमें भाग लेने वाले लोगों को केवल उनकी उम्र जैसे कुछ विवरण प्रदान किए गए थे, लेकिन कोई तस्वीर नहीं दी गई थी. मियाता ने कहा कि लाइफ पार्टनर की तलाश में अक्सर लुक एक निर्णायक कारक होता है, लेकिन अक्षरों में आपको आपके व्यक्तित्व से आंका जाता है.

LIVE TV

Trending news