मोदी बगल में खड़े थे, इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट ने ऐसा क्या कहा, जयशंकर ने सम्मान में सिर झुका लिया
Advertisement
trendingNow12521861

मोदी बगल में खड़े थे, इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट ने ऐसा क्या कहा, जयशंकर ने सम्मान में सिर झुका लिया

Indonesia President Jaishankar Video: जी20 शिखर सम्मेलन से इतर भारत और इंडोनेशिया के नेता मिल रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री की तारीफ में कुछ ऐसा कहा कि सभी हंस पड़े.

मोदी बगल में खड़े थे, इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट ने ऐसा क्या कहा, जयशंकर ने सम्मान में सिर झुका लिया

ब्राजील में G20 समिट से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिल रहे थे कुछ ऐसा हुआ कि सभी मुस्कुरा दिए. दरअसल, हुआ यूं कि पीएम और प्रबोवो ने हाथ मिलाया और मोदी अपनी चेयर की तरफ बढ़ गए. प्रोटोकॉल के तहत एस. जयशंकर को अब इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट से हाथ मिलाना था. उन्हें देखते ही प्रबोवो दो कदम खुद आगे बढ़ गए.

तब तक जयशंकर अपना परिचय देना शुरू कर चुके थे. उन्होंने बताया कि वह भारत के विदेश मंत्री हैं. उन्हें लगा होगा कि इंडोनेशिया के नेता हाल ही में राष्ट्रपति बने हैं तो शायद उन्हें उनके बारे में जानकारी नहीं होगी. हालांकि आगे का लम्हा दिलचस्प था. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने न सिर्फ उनका स्वागत किया बल्कि दोनों हाथ आगे करते हुए कुछ ऐसा बोले कि जयशंकर ने सम्मान में सिर झुका लिया.

मैं आपको जानता हूं...

हां, प्रेसिडेंट प्रबोवो ने अंग्रेजी में कहा, 'मैं आपको जानता हूं. आप काफी फेमस हैं.' यह कहते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ठहाका लगाकर हंस पड़े. जयशंकर ने मुस्कुराते हुए सिर झुका लिया. उस समय तक पीएम मोदी भी खड़े थे और उधर ही देख रहे थे. जयशंकर और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के बीच इस संक्षिप्त मुलाकात के बाद दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक की.

मोदी के 'मिसाइल मिनिस्टर'

एस. जयशंकर कई वैश्विक मंचों पर पश्चिमी देशों को सुना चुके हैं. उनके वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं. यूक्रेन-रूस का मुद्दा हो या अमेरिका-रूस से भारत के संबंध, वह अपनी बात रखते हुए पश्चिमी देशों के दोहरे रवैये को खुलकर उजागर कर चुके हैं.

उधर, प्रबोवो हाल ही में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बने हैं. उनकी पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात थी. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच 75 साल के राजनयिक संबंधों का भी जिक्र किया.

Trending news