Kuwait : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कुवैत यात्रा पर हैं. वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इस मौके पर दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा कुवैती दीनार के बारे में जानते हैं, जो डॉलर से भी महंगी है.
Trending Photos
Kuwaiti Dinar: हम रोजाना यह सुनते हैं कि डॉलर के मुकाबले रुपए की आज कीमत कितनी है. क्योंकि करेंसी का कमजोर होना देश को कई नुकसान देता है. आज हम दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी के बारे में जानते हैं जो डॉलर से कई गुना महंगी है. यूं कहें कि यह दुनिया की सबसे ताकतवर मुद्रा है. यह कुवैती दीनार. कुवैत की मुद्रा कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है. कमाल की बात यह भी है कि एक समय पर भारत ही कुवैत की करेंसी जारी करता था.
यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....
भारतीय मुद्रा और डॉलर में कुवैती दीनार
1 दीनार की कीमत की बात करें तो यह आमतौर पर 270 से 280 रुपए (भारतीय मुद्रा) होती है. यानी कि जब आप 270 रुपए खर्च करेंगे, तब आपको 1 कुवैती दीनार मिलेगी. जबकि डॉलर की कीमत भारतीय रुपये में अमूमन 80 से 85 रुपए के आसपास चल रही है. यानी कि कुवैती दीनार अमेरिकी डॉलर से 3 गुने से भी ज्यादा महंगी है.
यह भी पढ़ें: बेहद मॉर्डन हैं पैगंबर के वंशज की रानी, शरणार्थी बनकर आईं थीं देश, अब जाने की कगार पर इनकी सत्ता
...इसलिए कुवैती दीनार सबसे ज्यादा महंगी
कुवैत में पाया जाने वाला तेल का भंडार इस देश की मुद्रा को सबसे ताकतवर बनाता है. कुवैत पूरी दुनिया में निर्यात करता है. सरप्राइजिंग बात यह भी है कि कई दशक पहले भारत ही कुवैत की मुद्रा जारी करता था. यानी कि RBI ही कुवैत की करेंसी बनाता था उस समय कुवैत की करेंसी का नाम था गल्फ रुपि था. यह दिखने में भारतीय रुपया जैसा ही था. फिर 1961 में ब्रिटिश सरकार से आजादी के बाद जब कुवैत पहली अरब देश बना और यहां सरकार बनी, तब देश ने खुद अपनी करेंसी बनाना शुरू किया.
यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज
भारतीय की कुवैत में तनख्वाह
कुवैत की करेंसी की कीमत ज्यादा होने से दुनिया भर से लोग यहां काम करने के लिए जाते हैं और खूब पैसा कमाते हैं. भारतीय भी इसमें शामिल हैं. कुवैत में अनस्किल्ड लेबर जैसे- कार धोने, साफ-सफाई करने वालों को भी महीने में 100 दीनार से ज्यादा मिलते हैं. यानी कि भारतीय मुद्रा में उनका वेतन 27 हजार से ज्यादा होगा. वहीं स्किल्ड लोगों जैसे -डॉक्टर, इंजीनियर आदि प्रोफेशनल्स की सैलरी 450 दीनार होती है, जो कि सवा लाख रुपए से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: वो राजा जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्शन, प्राइवेट जेट पर सोने की परत तो महल की दीवारों पर जड़े हैं हीरे