पाकिस्तान: सऊदी नीत सैन्य गठबंधन के प्रमुख राहील शरीफ की इमरान खान से मुलाकात
Advertisement

पाकिस्तान: सऊदी नीत सैन्य गठबंधन के प्रमुख राहील शरीफ की इमरान खान से मुलाकात

जनरल शरीफ वर्तमान में सऊदी अरब नीत इस्लामी सैन्य गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं.

.(फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और उनके साथ क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के साथ ही परस्पर हित के मामलों पर चर्चा की.  जनरल शरीफ वर्तमान में सऊदी अरब नीत इस्लामी सैन्य गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. सऊदी अरब ने नवम्बर 2016 में सेवानिवृत्त होने वाले जनरल राहील को 2017 में इस्लामिक मिलिट्री काउंटर टेररिज्म कोएलिशन (आईएमसीटीसी) का प्रमुख बनाया था. आईएमसीटीसी का गठन दिसम्बर 2015 में आतंकवाद से मुकाबले के लिए किया गया था.

शरीफ को सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान का नजदीकी माना जाता है.  शरीफ पाकिस्तान की यात्रा पर आये आईएमसीटीसी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.  आईएमसीटीसी 41 देशों का सैन्य गठबंधन है. पाकिस्तान के सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि बैठक के दौरान खान और शरीफ ने ‘‘क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता पर विचारों का आदान प्रदान किया. 

दोनों ने इसके साथ ही परस्पर हित के मुद्दों पर भी चर्चा की. ’’ शरीफ रविवार को इस्लामाबाद पहुंचे थे.  उनकी यह यात्रा सऊदी अरब के वली अहद की दो दिवसीय यात्रा से पहले हुई.  सऊदी अरब के वली अहद की यात्रा 16 फरवरी से शुरू होने वाली है. शरीफ ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, सीनेट चेयरमैन सादिक संजरानी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की है.  

इनपुट भाषा से भी 

Trending news