How People Greet Each Other: कहीं Kiss तो कहीं चिढ़ाते हैं जीभ, दुनिया के इन देशों में यूं किया जाता है अभिवादन
Advertisement

How People Greet Each Other: कहीं Kiss तो कहीं चिढ़ाते हैं जीभ, दुनिया के इन देशों में यूं किया जाता है अभिवादन

Ways of Greeting People in World: दुनिया के कई देशों में अभिवादन करने के बहुत अलग-अलग तरीके हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कहीं लोग किस करते हैं तो कहीं जीभ चिढ़ाकर अभिवादन किया जाता है.

How People Greet Each Other: कहीं Kiss तो कहीं चिढ़ाते हैं जीभ, दुनिया के इन देशों में यूं किया जाता है अभिवादन

Relationship News: फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तो आपने जरूर देखी होगी. एक सीन में ऋतिक रोशन वीडियो कॉल पर Moshi-Moshi कहते हैं, जो एक जापानी शब्द है और इसका मतलब होता है हैलो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कई देशों में अभिवादन करने के बहुत अलग-अलग तरीके हैं, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. कहीं लोग किस करते हैं तो कहीं जीभ चिढ़ाकर अभिवादन किया जाता है. सुनने-देखने में भले ही यह अजीब लगे लेकिन सच है. आइए आपको कुछ देशों की जानकारी देते हैं कि वहां कैसे अभिवादन किया जाता है ताकि अगर वहां की यात्रा के दौरान आपको अजीबोगरीब महसूस ना हो. 

फिलीपींस: यहां अभिवादन करने का तरीका बहुत प्यारा है. बड़े-बुजुर्गों को सम्मान दिखाने के लिए यहां के लोग 'मानो' के जरिए उनका अभिवादन करते हैं. वे उनका हाथ लेकर उस पर अपना माथा रखते हैं. 

अमेरिका: यहां लोग हैंडशेक के जरिए अभिवादन करते हैं. इस देश में दाएं या बाएं दोनों से हाथ मिलाया जा सकता है. लेकिन यहां हाथ मिलाने के दौरान हाथ सामने न रखकर थोड़ा नीचे रखा जाता है. कुछ लोग शेक करते हुए भी अभिवादन करते हैं. 

सऊदी अरब: इस खाड़ी देश में अभिवादन का तरीका बेहद अलग है. यहां अस-सलाम अलैकुम कहा जाता है और फिर लोग एक दूसरे की नाक पर नाक रखते हैं. बाद में दूसरे के कंधे पर हाथ रखा जाता है. 

तिब्बत: इस देश में अभिवादन का तरीका सबसे अलग है. हो सकता है कुछ लोग उनका यह स्टाइल देखकर बुरा भी मान जाएं. यहां लोग जीभ निकालकर सामने वाले शख्स का अभिवादन करते हैं. 

फ्रांस: इस देश में अभिवादन करने का स्टाइल जरा हटके है. यहां लोग जब मिलते हैं तो वे गालों की ओर किस करते हुए अभिवादन करते हैं.  

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news