WATCH: अलादीन के कालीन की तरह आसमान में उड़ा सोफा! यूजर्स ने ऐसे ले लिए मजे
Advertisement

WATCH: अलादीन के कालीन की तरह आसमान में उड़ा सोफा! यूजर्स ने ऐसे ले लिए मजे

Ankara Flying Sofa: सोचिए अगर आपको एक सोफा आसमान में उड़ता हुआ दिखाई दे तो आपके मन में सबसे पहले क्या ख्याल आएगा. ऐसा सच में हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पर यूजर्स ने ऐसे-ऐसे रिएक्शन दिए.

WATCH: अलादीन के कालीन की तरह आसमान में उड़ा सोफा! यूजर्स ने ऐसे ले लिए मजे

Sofa In The Sky: आपने TV पर कई बार अलादीन (Aladin) की उड़ती हुई कालीन देखी होगी लेकिन आज हम आपको उड़ता हुआ सोफा (Flying Sofa) दिखाते हैं. हवा में उड़ती हुई इस चीज को गौर से देखिए. पहली नजर में शायद अंदाजा ना लगा पाएं लेकिन ये हमारे घर में रखे फर्नीचर का हिस्सा है. ये सोफा है जो आसमान में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो तुर्की (Turkiye) की राजधानी अंकारा (Ankara) का है, जहां इन दिनों खतरनाक बवंडर ने भारी तबाही मचा रखी है. उसी तबाही का सबूत ये वीडियो है. लगभग 35 मंजिला इमारत के एक अपार्टमेंट की बालकनी से ये सोफा उड़ता हुआ आता है और पास की इमारतों के बीच गिरता है.

यूजर्स ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

आसमान में सोफे को उड़ता देख एक यूजर ने कहा कि जरा सोचिए आप अपनी खिड़की खोलते हैं और आपकी तरफ कोई सोफा उड़कर आ रहा है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि कल्पना करिए कि आपको एक उड़ता हुआ सोफा आकर लगे, आप इससे बुरी तरह घायल हो सकते हैं.

लोगों को आई अलादीन की याद

वहीं, एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए अलादीन का जिक्र किया. उसने लिखा कि अलादीन का रीमेक बनाना चाहिए, ये उसके ट्रांसपोर्ट का अपडेटेड वर्जन है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा केवल तुर्की में ही हो सकता है. ट्विटर यूजर ने मजे लेते हुए ये भी लिखा कि मैं तो इस उड़ने सोफे पर बैठना पसंद करूंगा.

तूफान से मची तबाही

गौरतलब है कि बीते 17 मई को तुर्की की राजधानी अंकारा में भयंकर तूफान आया था. तूफान को लेकर अंकारा के मेयर ने ट्वीट किया था कि मौसम विज्ञान से मिले आंकड़ों के अनुसार, अंकारा में हवा की गति 78 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है. मैं आपसे सावधान रहने की अपील करता हूं. इस कुछ यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए कमेंट किया था कि पिछले 50 साल में उन्होंने ऐसा तूफान नहीं देखा.

जरूरी खबरें

किरेन रिजिजू की चर्चा के बीच मोदी सरकार के इस मंत्री का भी बदला गया मंत्रालय!
Tesla तैयार कर रही दो नई इलेक्ट्रिक कारें, Elon Musk ने किया ये ऐलान

Trending news