विदेश में सड़क किनारे भारतीय शख्स ने गाया मोहम्मद रफी का ये गाना, सुने बिना नहीं रह पाएंगे आप
Indian Busker Sings Mohammed Rafi Song: एक भारतीय बसकर को लंदन की सड़कों पर मोहम्मद रफ़ी और सुषमा श्रेष्ठ द्वारा गाया हुआ सॉन्ग 'क्या हुआ तेरा वादा' गाते देखा गया था. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है.
Trending Photos
)
Mohammed Rafi Song Viral: मोहम्मद रफी भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रमुख सिंगर्स में से एक थे. आज तक, लोग उनके गीतों की धुनों को गुनगुनाए बिना नहीं रह सकते. कई मौकों पर लोग उन्हीं के गाने को गुनगुनाते हैं. चाहे शादी हो या फिर पार्टी, हर मौके पर हर उम्र के लोग गाने को गाते हैं. हाल ही में, एक भारतीय बसकर को लंदन की सड़कों पर मोहम्मद रफ़ी और सुषमा श्रेष्ठ द्वारा गाया हुआ सॉन्ग 'क्या हुआ तेरा वादा' गाते देखा गया था. इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो को आर्टिस्ट और इंस्टाग्राम यूजर @vish.music ने शेयर किया है.