देशभर में करीब 28 लाख, 24 हजार, 734 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी, वजह है सिस्टम में खामी, सीबीएसई की 12वीं के इकोनॉमिक्स और 10वीं का मैथ्स का पेपर दोबारा होगा, वजह ये कि सिस्टम में खामी के कारण चंद शातिरों ने ये दोनों पेपर लीक कर दिया था, लाखों छात्रों को अब फिर परीक्षा के तनाव से गुजरना होगा, छात्रों को फिर परीक्षा हॉल में उसी तनाव का सामना करना होगा। सवाल ये की है कि आखिर लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ क्यों हो रहा है, सवाल ये है कि आखिर सरकार कब ऐसा सिस्टम बनायेगी जो लीकप्रूफ होगा...सवाल ये की नौकरी की परीक्षा से लेकर बोर्ड की परीक्षा तक पेपर कैसे लीक हो जाता है। सवाल ये है कि आखिर पेपर लीक करनेवाले गैंग्स पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं होती है