To The Point: महाराष्ट्र में अब से कुछ देर में गृहमंत्री अमित शाह BJP का संकल्प पत्र जारी करेंगे. जिसमें वो कई बड़े वादे होंगे. इससे पहले महायुति और MVA की ओर से अपने अपने वादे किये गए हैं. हलांकि महाराष्ट्र की चुनावी राजनीति, संविधान, मुस्लिम आरक्षण और वोट जिहाद के इर्द गिर्द घूम रही है. कांग्रेस की ओर से उलेमा बोर्ड को 10 फीसदी आरक्षण की मांग पर विचार करने को कहा है. जिसे बीजेपी की ओर से वोट जिहाद बताया जा रहा है. ऐसे में आज सवाल है कि महाराष्ट्र में किसकी गारंटी पर यकीन करेगी जनता ? वोट जिहाद के आरोपों के दावों में कितनी सच्चाई है. मुस्लिम आरक्षण के नाम पर तुष्टिकरण की साजिश हो रही है.