Advertisement
trendingPhotos2309753
photoDetails1hindi

नॉर्थ ईस्ट घूमने जा रहे तो घूमें असम की ये 5 जगहें, जो ट्रिप को यादगार बना देगें

Tourist places in Assam:असम में घूमनें के लिए बहुत सारी जगहें है जिसमें हिल स्टेशन से लेकर धार्मिक स्थल तक शामिल है. तो आइए जानते है असम की 5 फेमस घूमने वाली जगहो के बारे में .

कामाख्या मंदिर

1/5
कामाख्या मंदिर

यह मंदिर कामाख्या देवी को समर्पित है, जिन्हें शक्ति का एक रूप माना जाता है. यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहां पर बड़ी तादाद में लोग दर्शन करने के लिए आते है.

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

2/5
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

काजीरंगा नेशनल पार्क देश के सबसे फेसम नेशनल पार्क में से एक है. यह जगह गैंडों के घर के रूप में फेमस है. यहां पर आप हाथी, बाघ और हिरण जैसे कई जंगली जानवरों को देख सकते हैं.

हाफलोंग

3/5
हाफलोंग

हाफलोंग असम के फेमस हिल स्टेशनों में से एक हैं. आप यहां ट्रेकिंग, बोटिंग और घुड़सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां पर आप चाय के बागानों को भी घूम सकते है.

माजुली द्वीप

4/5
माजुली द्वीप

माजुली द्वीप नदी पर बसा विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है. यह द्वीप असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित है. अपनी खूबसूरती से दुनिया भर  के पर्यटकों को आकर्षित करता है.

मानस नेशनल पार्क

5/5
मानस नेशनल पार्क

इसे 1973 में टाइगर रिजर्व सेंटर के रूप में स्थापित किया गया था. सितंबर 1990 को इसे नेशनल पार्क का दर्जा मिला. अब ये टाइगर के साथ एलिफेंट रिजर्व के लिए भी फेमस है.

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़