Diwali couple tour packages: घूमना-फिरना किसे अच्छा नहीं लगता? अगर आप भी दिवाली की छुट्टियों को यादगार बनाना चाहते हैं और वो भी एकदम फ्री, तो ये खबर आप ही के लिए है.
Trending Photos
Diwali vacation tour packages: इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. वैसे तो अधिकतर लोग इस समय अपने घर परिवार वालों के साथ ही दिवाली उत्सव मनाते हैं, लेकिन कई फैमिली ऐसी भी होती है जो लक्ष्मी पूजा के बाद मिलने वाली छुट्टियों का भरपूर यूज करती है. अगर आप भी इन छुट्टियों में मजा लेना चाहते हैं तो आज हम आपको देश की ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको एकदम फ्री में रहना-खाना मिलेगा. कम पैसों में अच्छी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इन जगहों पर कई धर्मशालाएं और आश्रम बनाए गए हैं, जहां आप फ्री में रह सकते हैं.
ईशा फाउंडेशन (Isha foundation stay,coimbatore)
ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. यह सदगुरू का एक धार्मिक केंद्र है. यह सेंटर योग, पर्यावरण और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में काम करता है. यहां पर रहना चाहते हैं तो आपको सुविधा मुफ्त मिलेगी.
गोविंद घाट गुरुद्वारा (Govind Ghat Gurudwara, Uttarakhand)
उत्तराखंड की सुंदर वादियों में घूमना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए एकदम सही है. यह गुरुद्वारा उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के पास स्थित है. यहां आने वाले लोग मुफ्त में रह सकते हैं. गुरुद्वारे में रहकर आप आसपास के खूबसूरत नजारों को मजा ले सकते हैं.
मणिकरण साहिब गुरुद्वारा (Manikaran Sahib Gurudwara, Gurudwara)
हिमाचल प्रदेश सुंदर वादियों से घिरा हुआ है. अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा रहे हैं तो मणिकरण साहिब गुरुद्वारे में फ्री में रह सकते हैं. इसके साथ ही यहां आपको फ्री खाने की सुविधा भी मिलती है. यह गुरुद्वारा पार्वती नदी के पास स्थित है.
न्यिंगमापा मोनेस्ट्री (Nyingmapa Monastery, Himachal)
यह मोनेस्ट्री हिमाचली शहर रेवल्सर में, रेवल्सर लेक के पास स्थित है. इस खूबसूरत सी मोनेस्ट्री में रहने का एक दिन का किराया 200 से 300 रुपये है. इस मोनेस्ट्री में जहां रहकर आसपास की खूबसूरत वादियों में घूम सकते हैं. वहीं, बोद्ध धर्म के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
आनंदाश्रम (Anandashram trip, kerala)
केरल की खूबसूरत पहाड़ियां और हरियाली सबका मन मोह लेती है. दक्षिण भारत में यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां घूमने के लिए काफी खूबसूरत स्थान हैं. यहां आप आनंदाश्रम में फ्री में ठहर सकते हैं. इसके साथ ही खाना भी मुफ्त मिलता है.
गीता भवन (Geeta Bhawan trip, rishikesh)
हरिद्वार और ऋषिकेश का नाम तो सबसे सुना होगा. हरिद्वार धार्मिक नजरिए से काफी फेमस जगह है. वहीं, ऋषिकेश आस्था के साथ एडवेंचर के लिए विख्यात है. अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो तो गीता भवन में रुक सकते हैं. यह जगह गंगा नदी के तट पर स्थित है. यहां रहने और खाने की सुविधा मुफ्त दी जाती है.
तिब्बती बौद्धिस्ट मोनेस्ट्री
उत्तर प्रदेश के सारनाथ स्थित इस एतिहासिक मोनेस्ट्री में एक रात रुकने का किराया मात्र 50 रुपये है. इस मोनेस्ट्री में भगवान बुद्ध के ही एक रूप शाक्यमुनि की प्रतिमा है. इस जगह में भगवान बुद्ध से जुड़ी कई ऐतिहासिक जगह हैं, जहां आप घूम सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर