Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मोनिका ने इंटरव्यू में बताया है कि सीरियल के मेकर्स ने उनपर महज 20 दिनों के अंदर वजन कम करने का दबाव बनाया था. उन्होंने और भी कई संगीन आरोप ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर लगाए.
Trending Photos
Monika Bhadoriya in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के मेकर्स लगातार विवादों में बने हुए हैं. सीरियल की एक्ट्रेस रहीं जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने इस सीरियल के मेकर्स पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी. वहीं, सीरियल में ‘बावरी’ का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने भी सीरियल के मेकर्स के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. मोनिका ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है कि सीरियल के मेकर्स ने उनपर महज 20 दिनों के अंदर वजन कम करने का दबाव बनाया था. मोनिका यहीं नहीं रुकीं बल्कि उन्होंने और भी कई संगीन आरोप ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर लगाए.
‘खुद को देखो ऐसा लग रहा है कि तुम प्रेग्नेंट हो’
मोनिका ने बताया कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. जब वे सोहेल से मिलने ऑफिस पहुंचीं तब वे वहां नहीं थे लेकिन अकाउंट्स डिपार्टमेंट का एक शख्स वहां मौजूद था, इस शख्स ने उनसे बोला कि सोहेल ने यहां आपको, आपके बढ़े हुए वजन को लेकर बात करने के लिए बुलाया है. इस शख्स ने मोनिका से आगे कहा कि, ‘खुद को देखो ऐसा लग रहा है कि तुम प्रेग्नेंट हो, मैने प्रोडक्शन टीम से पूछा कि क्या तुम प्रेग्नेंट हो तो उन्होंने बताया कि तुम्हारी तो शादी ही नहीं हुई है’. मोनिका के अनुसार यह सुनकर वे दंग रह गईं थीं.
‘20 दिन में वजन कम करो नहीं तो शूटिंग पर नहीं बुलाएंगे’
मोनिका के अनुसार, इस बीच सोहेल भी वहां आ गए थे और उन्होंने भी मुझे वजन कम करने के लिए कहा. एक्ट्रेस कहती हैं कि, ‘मैने उनसे कहा कि 20 दिन बहुत कम समय है इतने कम समय में वजन घटाना संभव नहीं है’. जिसपर सोहेल ने कहा कि, ‘यदि तुमने 20 दिन में वजन नहीं घटाया तो हम तुम्हें शूटिंग पर नहीं बुलाएंगे’. एक्ट्रेस के अनुसार जब उन्होंने वजन घटाने के लिए प्रोफेशनल हायर करने के लिए पैसे मांगे तो उन्हें यह कहकर मना कर दिया गया कि यह तुम्हारी समस्या है हमारी नहीं, इसलिए हम तुम्हें प्रोफेशनल हायर करने के लिए पैसे नहीं देंगे. मोनिका ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को एक टॉक्सिक जगह भी बताया और कहा कि वज़न कम करने के चक्कर में वे सेट्स पर कई बार बेहोश तक हो गईं थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.