WhatsApp पर अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी 'जासूसी', नए फीचर को जानकर लोग बोले- 'अब चैन की सांस मिलेगी...'
Advertisement
trendingNow11242172

WhatsApp पर अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी 'जासूसी', नए फीचर को जानकर लोग बोले- 'अब चैन की सांस मिलेगी...'

How to turn off Whatsapp online status while chatting: वॉट्सएप (WhatsApp) एक ऐसे शानदार फीचर पर काम कर रहा है जिससे आप जब चाहे चैटिंग कर सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप ऑनलाइन हैं. जानिए कैसे..

 

Photo Credit: Dentistry.co.uk

WhatsApp Update How to Hide Online Status while Chatting: अगर कुछ ऐसा हो जाए कि आप देर रात तक वॉट्सएप (WhatsApp) पर चैटिंग करें और किसी को पता भी न चले कि आप 'ऑनलाइन' हैं, तो कितना अच्छा होगा! अगर आप भी ऐसा कुछ चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि वॉट्सएप एक नया अपडेर जारी कर रहा है जिससे आप अपने 'ऑनलाइन स्टेटस' को अपने कॉन्टैक्ट्स से छुपा पाएंगे. इस तरह, आप जब चाहें वॉट्सएप यूज कर सकेंगे और आपके दोस्तों, रिश्तेदारों या ऑफिस वालों को इस बात की खबर भी नहीं होगी, वो आपको डिस्टर्ब नहीं करेंगे. आइए इस नए अपडेट के बारे में सबकुछ जानते हैं.. 

WhatsApp पर अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी 'जासूसी'

WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट का यह कहना है कि वॉट्सएप एक नए अपडेट पर काम कर रहा है जो एक कमाल के प्राइवेसी फीचर के साथ आने वाला है. इस अपडेट के तहत वॉट्सएप यूजर्स अपने 'ऑनलाइन स्टेटस' को छुपा सकेंगे. आप चुन सकेंगे कि आपके कौन से कॉन्टैक्ट्स ये देख सकते हैं कि आप कब ऑनलाइन हैं. इसके लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी, ऐसा आपके वॉट्सएप की सेटिंग्स से ही हो जाएगा.

कैसे काम करेगा ये फीचर 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने ऑनलाइन स्टेटस को छुपाने वाला फीचर बिल्कुल वैसे ही काम करेगा, जैसे 'लास्ट सीन' और 'प्रोफाइल पिक्चर' के प्राइवेसी ऑप्शन्स काम करते हैं. WABetaInfo की रिपोर्ट में जो स्क्रीनशॉट आया है, उसके हिसाब से ऑनलाइन स्टेटस कौन देख सकता है, इसके लिए आप दो ऑप्शन्स में से चुन सकते हैं, एक 'एवरीवन' और एक 'सेम एज लास्ट सीन'. इसका मतलब यह हुआ कि आपका 'लास्ट सीन' कौन देख सकता है, इसमें आप जो ऑप्शन चुनेंगे, वही सेटिंग 'ऑनलाइन स्टेटस' के लिए भी लागू हो जाएगी. 
  
किसे मिलेगा ये नया अपडेट 

आइए जानते हैं कि वॉट्सएप (WhatsApp) का यह आने वाला अपडेट कब तक जारी किया जा सकता है और इसे कौन से यूजर्स इस्तेमाल कर सकेंगे. आपको बता दें कि WABetaInfo की रिपोर्ट के इहसाब से इस फीचर को पहले iOS के लिए जारी किया जा सकता है और फिर बाद में इसे एंड्रॉयड और डेस्कटॉप यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

फिलहाल तो इस फीचर पर काम चल रहा है लेकिन इसे जब भी जारी किया जाएगा, पहले वॉट्सएप बीटा (WhatsApp Beta) यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा और फिर बाद में बाकी यूजर्स को मिलेगा. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news