Vi यूजर्स बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. अब वीआई ने 296 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया है, जो डेली डेटा की पेशकश नहीं करता है. इस प्लान में पूरे महीने का डेटा एकसाथ मिलता है. आइए जानते हैं क्या मिलता है इस प्लान में...
Trending Photos
Vodafone Idea (Vi) यूजर्स बढ़ाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. एक तरफ जहां जियो और एयरटेल अपनी 5जी सर्विस ला चुके हैं तो वहीं वोडाफोन आइडिया के 5जी का अभी तक कुछ नहीं पता है. लेकिन आकर्षक प्लान्स को लॉन्च करके वो ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपनी तरफ खीचने की कोशिश कर रहा है. अब वीआई ने 296 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया है, जो डेली डेटा की पेशकश नहीं करता है. इस प्लान में पूरे महीने का डेटा एकसाथ मिलता है. आइए जानते हैं क्या मिलता है इस प्लान में...
Vi launches Rs 296 prepaid plan
वोडाफोन आइडिया का नया 296 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज पैक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ आता है. बिना डेली डेटा के इसमें एकसाथ 25GB डेटा मिलता है. लेकिन यूजर्स को ध्यान रखना होगा कि डेटा का सावधानी से इस्तेमाल करें, नहीं तो ज्यादा कंटेंट देखने से डेटा जल्दी खत्म हो जाएगा.
डेटा खत्म होने के बाद आपसे 1MB के लिए 50 पैसे का शुल्क लिया जाएगा. इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है. यानी यह प्लान उन लोगों के लिअ है जो अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं और डेटा की कम ही जरूरत हो.
Airtel और Jio के प्लान
बता दें, एयरटेल और जियो के पास भी 296 रुपये वाला प्लान है. इनके प्लान्स में भी यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है. लेकिन 5जी होने के कारण ज्यादा दिन तक डेटा नहीं टिक पाता है. जियो क पास 61 रुपये का 5जी अपग्रेड पैक है, जिसमें 6GB डेटा मिलता है. मतलब ज्यादा डेटा के लिए पैसा खर्च करना पड़ेगा. वीआई की तरह इनके प्लान्स में भी अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं