Trending Photos
किसी भी कंपनी के CEO की सैलरी सबसे ज्यादा होती है और लगातार बढ़ती जाती है. लेकिन हमने कभी नहीं सुना कि किसी कंपनी का CEO खुद कहे कि उनका सैलरी पैकेज काफी ज्यादा है, उसको कम किया जाए. ऐसा किया है दिग्गज कंपनी Apple के CEO Tim Cook ने. उन्होंने वेतन में कटौती का अनुरोध किया है और कंपनी में अपने मुआवजे के पैकेज में लगभग 50 प्रतिशत की कमी प्राप्त करेंगे.
Tim Cook Salary
Apple ने खुद इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि टिम कुक कि रिवाइज्ड सैलरी कुल 49 मिलियन अमरीकी डालर होगी. इसमें 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर का मूल वेतन, 6 मिलियन बोनस और 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इक्विटी मूल्य शामिल है.
ऐसा फैसला क्यों लिया गया?
फाइलिंग के दौरान कंपनी ने कहा था कि टिम कुक ने सैलरी रिवाइज का फैसला बैलेंस्ड शेयरहोल्डर फीडबेक के बाद लिया गया था. टिम कुक 2011 में ऐप्पल के सीईओ बने और लगातार कंपनी को सफलता की ओर ले गए. SEC फाइलिंग के दौरान Apple बोर्ड ने भी उनके प्रदर्शन की प्रशंसा की थी.
कितनी थी टिम कुक की सैलरी
पिछले साल यानी 2022 में टिम कुक को 9.94 करोड़ डॉलर का सैलरी पैकेज मिल रहा था. इसमें बोनस और स्टॉक शामिल था. इससे पहले यानी 2021 में टिम कुल का सैलरी पैकेज लगभग 98.7 मिलियन अमरीकी डालर था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं