गर्दा उड़ाने आ रहा 7 हजार रुपये वाला Smartphone, बैटरी से लेकर कैमरे तक; हर चीज है जबरदस्त
Advertisement
trendingNow11483681

गर्दा उड़ाने आ रहा 7 हजार रुपये वाला Smartphone, बैटरी से लेकर कैमरे तक; हर चीज है जबरदस्त

Smartphone Under 7000: भारत में 7 हजार रुपये वाला स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जिसके फीचर्स लीक कर दिए गए हैं. फोन स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा...

 

गर्दा उड़ाने आ रहा 7 हजार रुपये वाला Smartphone, बैटरी से लेकर कैमरे तक; हर चीज है जबरदस्त

Lava ने भारत में बैक-टू-बैक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं, जिनमें 5जी और कई 4जी फोन्स हैं. खास बात यह है कि सभी फोन्स की कीमत 12 हजार रुपये से कम है. पिछले महीने ही लावा ने 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया था, अब कंपनी Lava X3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अमेजन पर फोन की माइक्रोसाइट देखी गई है. फोन सामने से तो नजर आ रहा है, लेकिन पीछे के डिजाइन को अभी भी रहस्य में रखा गया है. आइए जानते हैं Lava X3 की कीमत और फीचर्स...

टिपस्टर मुकुल शर्मा ने Lava X3 के फीचर्स का खुलासा कर दिया है, वहीं अन्य टिपस्टर ने फोन की कीमत का खुलासा किया है. आइए जानते हैं फोन के फीच्रस के बारे में...

 

 

Lava X3 Specifications

टिपस्टर के मुताबिक, Lava X3 में 6.5-इंच का IPS डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन होगा. इसके अलावा फोन में वॉटरड्राप नॉच होगा और नीचे मोटे बेजल्स होंगे. फोन में पीछे की तरफ पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल होगा और इसके साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. फोन तीन कलर (ग्रीन, आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक) में पेश किया जाएगा. 

Lava X3 Battery

Lava X3 में 4000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. इसके अलावा फोन MediaTek Helio प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसमें 3GB RAM+32GB स्टोरेज मिलेगी. फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 OS के साथ आएगा. 

Lava X3 Camera

Lava X3 में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 8MP का प्राइमरी और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन में यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी होगा.

Lava X3 Price In India

टिपस्टर Anvin ने फोन की कीमत का खुलासा किया है, उनके मुताबिक, Lava X3 एक बजट स्मार्टफोन होगा और इसकी कीमत करीब 7 हजार रुपये होगी. फोन जल्द पेश होने वाला है, ऐसे में फीचर्स जल्द सामने आएंगे.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news