एक SIM से दो नंबर चलाने का जुगाड़ू तरीका, नहीं पता चलेगा कि आप कर रहे हैं कॉल
Advertisement

एक SIM से दो नंबर चलाने का जुगाड़ू तरीका, नहीं पता चलेगा कि आप कर रहे हैं कॉल

अपने स्मार्टफोन (Smartphone) पर अगर आप एक ही सिम कार्ड (Sim Card) पर दो फोन नंबर्स चलाना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक जबरदस्त Trick है. आइए जानते हैं कि आप ऐसा मुफ्त में कैसे कर सकते हैं..

 

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: TechRadar

नई दिल्ली. आपने हमेशा से ये ही सुन होगा कि एक सिम कार्ड (Sim Card) पर केवल एक ही नंबर चल्या जा सकता है. आज हम आपको एक ऐसी कमाल की ट्रिक (Trick) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप एक ही सिम कार्ड पर दो-दो फोन नंबर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा. आइए जानते हैं ऐसा कैसे किया जा सकता है.. 

  1. स्मार्टफोन की ये ट्रिक है कमाल 
  2. एक सिम कार्ड पर चलाएं दो नंबर 
  3. बस करना होगा ये काम 

एक सिम कार्ड पर चलाएं दो फोन नंबर्स 

अगर आप सोच रहे हैं कि एक ही सिम कार्ड पर आप दो नंबर कैसे चला सकते हैं तो यहां इस ट्रिक के बारे में डिटेल में जानें. इस ट्रिक के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और फोन में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए. आपको बता दें कि एक स्मार्टफोन ऐप को डाउनलोड करके आप अपने स्मार्टफोन पर, एक ही सिम कार्ड यूज करके दो नंबर्स चला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.. 

इन स्टेप्स को करें फॉलो 

ये ट्रिक खास एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है. सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से ‘टेक्स्ट मी : सेकेंड फोन नंबर’ (Text Me: Second Phone Number) नाम का ऐप डाउनलोड करें. इसके बाद अपने जीमेल अकाउंट की मदद से इस ऐप में साइन-अप करें और अपना अकाउंट बनाएं. इसके बाद स्क्रीन पर, सबसे नीचे दिए तमाम ऑप्शन्स में ‘नंबर्स’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें. 

इस तरह चुनें अपना सेकेंड नंबर 

अब आप अपने हिसाब से किसी भी नंबर को चुन सकते हैं लेकिन आपको बता दें कि इन नंबरों के लिए आपको पैसे चुकाने होंगे. पैसे देकर यहां मौजूद अलग अलग देशों के किसी भी नंबर को चुन पाएंगे. ऐप इंस्टॉल करने पर आपको फ्री नंबर भी मिलता है जिससे आप कॉल कर सकते हैं. सबसे ऊपर आपको क्रेडिट दिखाई देंगे. जितने क्रेडिट आपके पास होंगे आप उतनी कॉल कर पाएंगे. आप इन क्रेडिट्स को पैसे देकर खरीद भी सकते हैं और आप वीडियोज या फिर दूसरे तरीकों से इन्हें फ्री में भी पा सकते हैं.

Trending news