अब सस्ते में कमरा बनेगा सिनेमा हॉल! Thomson और Blaupunkt के Smart TVs पर गजब डिस्काउंट्स
Advertisement
trendingNow11532146

अब सस्ते में कमरा बनेगा सिनेमा हॉल! Thomson और Blaupunkt के Smart TVs पर गजब डिस्काउंट्स

Flipkart Republic Day Sale शुरू हो चुकी है. सेल कै दौरान THOMSON और Blaupunkt के टीवी की कीमत काफी कम हो गई है. अगर आप सेल के दौरान सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह दोनों कंपनियां काफी कम कीमत में स्मार्ट टीवी को सेल कर रही है.

 

अब सस्ते में कमरा बनेगा सिनेमा हॉल! Thomson और Blaupunkt के Smart TVs पर गजब डिस्काउंट्स

Flipkart Republic Day Sale शुरू हो चुकी है. 15 जनवरी से शुरू हुई सेल 20 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में स्मार्टफोन्स के साथ-साथ स्मार्ट टीवी पर धमाकेदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेल कै दौरान THOMSON के स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन को सस्ते में खरीदा जा सकता है. वहीं सेल के दौरान Blaupunkt के टीवी की कीमत भी काफी कम हो गई है. अगर आप सेल के दौरान सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह दोनों कंपनियां काफी कम कीमत में स्मार्ट टीवी को सेल कर रही है. 

Blaupunkt TV पर गजब डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट सेल में Blaupunkt TV 45% तक की एक्सक्लूजिव डिस्काउंट्स की पेशकश की है और ग्राहक सभी आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों पर 10% की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं. ये टीवी 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ Flipkart Republic Day Sale स्पेशल पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं. इस सेल में, Blaupunkt के फैन्स को Google TV और कई अन्य लुभावने उत्पादों के साथ हाल ही में जारी QLED सीरीज भी मिल सकती है.

सेल में किस मॉडल की कितनी होगी कीमत

fallback

THOMSON TV पर धुआंधार डिस्काउंट्स

थॉमसन के नए लॉन्च किए गए QLED टीवी भी बेहद किफायती कीमतों में खरीदे जा सकते हैं. फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल के दौरान सिटीबैंक और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारक अतिरिक्त 10% छूट का लाभ उठा सकते हैं. थॉमसन अपने सर्वाधिक बिकने वाले उत्पादों 42PATH2121 को 14,999 रुपये, 43PATH4545BL को  19,999 रुपये, 50PATH1010BL BL को 24999 रुपये, 55 OP MAX9055 को 28999 रुपये और 75 OATHPRO2121 को 79999 रुपये में रहा है. नए लॉन्च किए गए QLED मॉडल और बेस्ट सेलिंग  Q50H1000 31999 रुपये और Q55H1001 37999 रुपये में उपलब्ध है.

सेल में किस मॉडल की कितनी होगी कीमत

fallback

Trending news