WhatsApp Fraud: आपने ऑनलाइन फ्रॉड के ऐसे कई मामले देखे होंगे, जहां लोगों को बैंक के नाम पर मैसेज भेजा जाता है और इन मैसेज में एक लिंक दिया गया होता है. ऐसा ही फ्रॉड एसाबीआई यूजर्स के साथ भी हो रहा है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Trending Photos
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) यूजर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आपने ऑनलाइन फ्रॉड के ऐसे कई मामले देखे होंगे, जहां लोगों को बैंक के नाम पर मैसेज भेजा जाता है और इन मैसेज में एक लिंक दिया गया होता है. यूजर्स को इन लिंक पर क्लिक करने के लिए लुभावने ऑफर भी दिए जाते हैं. ऐसा ही फ्रॉड एसाबीआई यूजर्स के साथ भी हो रहा है. इसको लेकर SBI ने यूजर्स के लिए चेतावनी भी जारी की है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
SBI ने जारी की चेतावनी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को एक चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में कहा गया है कि कुछ लोग SBI के नाम पर नकली मैसेज भेज रहे हैं. ये मैसेज व्हाट्सएप और एसएमएस के माध्यम से भेजे जा रहे हैं. इन मैसेजेस में कहा जा रहा है कि आपके एसबीआई रिवार्ड प्वॉइंट्स जल्द ही खत्म हो जाएंगे और आपको उन्हें रिडीम करना होगा. मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें - पैसे वसूलने के लिए Swiggy ने अपनाया ये तरीका, कोर्ट ने लगा दिया भारी भरकम फाइन, जानें पूरा मामला
SBI ने क्या कहा
SBI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें SBI ने स्पष्ट किया है कि बैंक कभी भी इस तरह के मैसेज नहीं भेजता है. इसलिए आपको इन मैसेजेस में दिए गए लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए.
State Bank of India TheOfficialSBI November 4 2024
यह भी पढ़ें - Bluetooth 6.0 में क्या है खास, यहां जानें इसके बारे में हर एक डिटेल
SBI रिवार्ड प्वॉइंट्स
एसबीआई अपने ग्राहकों को हर लेनदेन पर रिवार्ड प्वॉइंट्स देता है. हर एक प्वॉइंट की कीमत 25 पैसे होती है. इन प्वॉइंट्स का इस्तेमाल आप कई तरह के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को खरीदने के लिए कर सकते हैं. इसमें कपड़े, मूवी टिकट, मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज, हवाई टिकट, होटल बुकिंग जैसे कई काम शामिल होते हैं.