Advertisement
photoDetails1hindi

2022 में इन 5 Smartphones ने किया दिलों पर राज, आज भी खरीदने को छटपटा रहे हैं लोग; देखें पूरी लिस्ट

2022 में कई Smartphones मार्केट में आए. कोई सुपरहिट साबित हुआ तो कुछ लोगों के दिलों पर राज नहीं कर पाया. इस साल Apple और Samsung ने अपने फ्लैगशिप फोन्स मार्केट में उतारे. इसके अलावा Xiaomi, OnePlus, iQOO जैसे ब्रांड भी पीछे नहीं रहे. इस साल कई फ्लैगशिप फोन्स आए, जिनकी कीमत 50 से 60 हजार रुपये के बीच है. कुछ फोन्स ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत लाख के करीब पहुंच रही है, लेकिन इसमें फीचर्स भी जबरदस्त मिल रहे हैं.

 

APPLE iPhone 14

1/5
APPLE iPhone 14

APPLE iPhone 14 (128 GB) की कीमत फ्लिपकार्ट पर 78,740 रुपये में बिक रहा है. यह साल का सबसे पॉपुलर फोन है. लॉन्च के बाद ही फोन ने मार्केट में धमाल मचा डाला है. फोन में 6.1-इंच का डिस्प्ले, 12MP का डुअल कैमरा और A15 बायोनिक चिप के साथ आता है. 

Google Pixel 7

2/5
Google Pixel 7

Google Pixel 7 (8 GB RAM+128 GB) की कीमत फ्लिपकार्ट पर 59,999 रुपये है. फोन में 6.3-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है. फोन में 50MP+12MP का डुअल कैमरा मिलता है. वहीं सामने की तरफ 10.8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन में 4270mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. 

OnePlus 10T 5G

3/5
OnePlus 10T 5G

OnePlus 10T 5G (12 GB RAM+256 GB) की कीमत फ्लिपकार्ट पर 54,999 रुपये में उपलब्ध है. फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले, 50MP का रियर कैमरा और 4800mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है.

Xiaomi 12 Pro

4/5
Xiaomi 12 Pro

Xiaomi 12 Pro (8GB RAM+ 256GB) वैरिएंट की कीमत अमेजन पर 55,999 रुपये है. फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. Xiaomi 12 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50+50+50MP फ्लैगशिप कैमरा मिलते हैं. फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है. 

iQOO 9T

5/5
iQOO 9T

iQOO 9T 5G (8GB RAM+ 128GB) की अमेजन पर कीमत 49,999 रुपये है. फोन Snapdragon 8+ Gen 1 द्वारा संचालित होता है. फोन 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ आता है. यानी फोन मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा. फोन में 4700mAh की बैटरी मिलती है. फोन में 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़