OnePlus का बड़ा खुलासा! वनप्लस 12 के साथ भारत में लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास
Advertisement
trendingNow12032975

OnePlus का बड़ा खुलासा! वनप्लस 12 के साथ भारत में लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

OnePlus 12R Lauch Date: कंपनी ने आखिरकार लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. ये फोन 23 जनवरी को पूरी दुनिया में OnePlus 12 के साथ आएगा. अगर आप इसके बार में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि यह OnePlus Ace 3 का नया अवतार है.

 

OnePlus का बड़ा खुलासा! वनप्लस 12 के साथ भारत में लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

OnePlus 12R का इंतजार करने वालों के लिए बड़ी खबर है. कंपनी ने आखिरकार लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. ये फोन 23 जनवरी को पूरी दुनिया में OnePlus 12 के साथ आएगा. अगर आप इसके बार में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि यह OnePlus Ace 3 का नया अवतार है, जो चीन में 4 जनवरी को आ रहा है. फोन के कलर वेरिएंट के अलावा कई चीजों के बारें में पता चला है. आइए जानते हैं...

आएगा दो कलर में

वनप्लस ने आखिरकार बताया कि उनका नया फोन OnePlus 12R दो रंगों में आएगा: आयरन ग्रे और कूल ब्लू. फोन में एक खास बटन होगा जिसे अलर्ट स्लाइडर कहते हैं, जो इस बार बायें किनारे पर होगा. इस बदलाव की वजह से फोन में नया एंटेना सिस्टम लगाया जा सका है, जो ऑनलाइन गेमिंग के दौरान बेहतर सिग्नल और परफॉर्मेंस देगा. मतलब, गेमिंग के दौरान इंटरनेट की दिक्कत नहीं होगी और गेम भी ज़्यादा स्मूथ चलेंगे.

इन देशों में होगा लॉन्च

वनप्लस 12R भारत, अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में लॉन्च होगा. पहले, "R" वाले वनप्लस फोन सिर्फ भारत में मिलते थे. चीन में आने वाले Ace 3 में सैंड गोल्ड रंग भी है, लेकिन यह ग्लोबल मार्केट में नहीं आएगा. वनप्लस ने अभी तक OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि नहीं की है, लेकिन हालिया रिपोर्टों में लगभग सब कुछ बताया गया है.

OnePlus 12R Expected Specs

वनप्लस 12R में दमदार Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर होगा. ये फोन 8GB या 16GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है. इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 100W की ज़बरदस्त फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. आखिर में, ये लेटेस्ट OxygenOS 14 (Android 14 पर आधारित) के साथ आएगा, जो नया और बेहतर अनुभव देगा. 

वनप्लस 12R में कर्व्ड किनारों वाला 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले होगा. इस डिस्प्ले में अच्छी क्वालिटी के लिए 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. कैमरे की बात करें, तो इसमें पीछे की तरफ तीन लेंस दिए गए हैं - 50 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर (Sony IMX890, OIS के साथ), 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस. फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है.

Trending news