Motorola लाया नए Moto AI फीचर्स, जानें ये क्या हैं और किन फोन्स पर मिलेंगे
Advertisement
trendingNow12538779

Motorola लाया नए Moto AI फीचर्स, जानें ये क्या हैं और किन फोन्स पर मिलेंगे

Motorola New Features: अब मोटोरोला ने Moto AI ओपन बीटा प्रोग्राम की घोषणा की है, जो कुछ सिलेक्टेड डिवाइसेस के लिए उपलब्ध होगा. ये फीचर्स आपके फोन के इस्तेमाल को और आसान और स्मार्ट बनाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि इनमें क्या खास होगा. 

Motorola लाया नए Moto AI फीचर्स, जानें ये क्या हैं और किन फोन्स पर मिलेंगे

Moto AI Features: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां जैसे कि गूगल, सैमसंग, वनप्लस और धीरे-धीरे एंड्रॉइड फोन्स में एआई-पावर्ड फीचर्स ला रही हैं. इसी क्रम में अब Motorola का नाम भी जुड़ गया है. अब मोटोरोला ने Moto AI ओपन बीटा प्रोग्राम की घोषणा की है, जो कुछ सिलेक्टेड डिवाइसेस के लिए उपलब्ध होगा. ये फीचर्स आपके फोन के इस्तेमाल को और आसान और स्मार्ट बनाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि इनमें क्या खास होगा. 

नए फीचर्स क्या हैं?
मोटोरोला के नए एआई-पावर्ड फीचर सूट में तीन नए फीचर्स आते हैं.

1. Catch Me Up - ये फीचर आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन्स को पढ़कर उनकी समरी बता देगा.
2. Pay Attention - मीटिंग्स या बातचीत के दौरान ये फीचर आपकी बातचीत को रिकॉर्ड, ट्रांसक्राइब और समराइज कर सकता है.
3. Remember This - इस फीचर से आप अपनी फोटो और स्क्रीनशॉट्स को टैग और नोट्स जोड़ सकते हैं. बाद में आप इन नोट्स को वॉइस कमांड से सर्च कर सकते हैं. 

इसके अलावा Motorola ने एक नया सर्च बार भी जोड़ा है. इस सर्च बार की मदद से आप अपने फोन या इंटरनेट पर सिर्फ आवाज से कुछ भी सर्च कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Reliance Jio और Airtel दोनों एक ही कीमत पर दे रहे ये प्लान, लेकिन किसमें है ज्यादा फायदा? जानें

किन फोन्स पर मिलेगा Moto AI फीचर 
फिलहाल, ये नए मोटो एआई फीचर्स सिर्फ कुछ चुनिंदा मोटोरोला फोन्स पर ही उपलब्ध हैं, जैसे कि Motorola Razr 50 Ultra, Razr 50, Razr और Edge 50 Ultra.

यह भी पढ़ें - क्या होता है Oil Heater? जो चुटकी में गर्म कर देता है पूरा कमरा, जानें क्यों है खास

कैसे इस्तेमाल करें ये फीचर्स 
अगर आप इन फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट पर अपडेट करना होगा. इसके बाद आपको मोटोरोला से एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपका फोन Moto AI के लिए योग्य है. इसके अलावा एक दूरा तरीका भी है. आप Motorola की वेबसाइट पर जाकर भी साइन अप कर सकते हैं. लेकिन, नए फीचर्स आपके स्मार्टफोन पर आने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है. 

Trending news