Laptops में अगले साल से नहीं सपोर्ट करेगा Windows 10, तो क्या डब्बा हो जाएगा? Google ने बनाया प्लान
Advertisement
trendingNow12113035

Laptops में अगले साल से नहीं सपोर्ट करेगा Windows 10, तो क्या डब्बा हो जाएगा? Google ने बनाया प्लान

Microsoft ने अक्टूबर 14, 2025 तक Windows 10 के लिए सहायता बंद करने की घोषणा कर दी है. इसका मतलब है कि कंपनी अब नए अपडेट्स और सुरक्षा नहीं देगी. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google इन पुराने कंप्यूटरों, खासकर व्यावसायिक कंपनियों के कंप्यूटरों को बेकार होने से बचाने की योजना बना रहा है. 

 

Laptops में अगले साल से नहीं सपोर्ट करेगा Windows 10, तो क्या डब्बा हो जाएगा? Google ने बनाया प्लान

तीन साल बाद भी Windows 11 का इस्तेमाल Windows 10 के मुकाबले बहुत कम है. एक रिपोर्ट के अनुसार, आज भी Windows 10 का इस्तेमाल 60% से ज्यादा लोग करते हैं, लेकिन अगले साल Microsoft इसकी सहायता बंद कर देगा. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google इन पुराने कंप्यूटरों, खासकर व्यावसायिक कंपनियों के कंप्यूटरों को बेकार होने से बचाने की योजना बना रहा है. 

Chrome OS Flex

रिपोर्ट के मुताबिक, Google की मुख्य कंपनी Alphabet ने बताया है कि बिजनेसिस को अपने पुराने Windows 10 कंप्यूटरों पर खास Chrome OS Flex इंस्टॉल करने की अनुमति देंगी. ये Chrome OS Flex अपने-आप अपडेट हो जाएंगे और Microsoft द्वारा Windows 10 का सपोर्ट बंद करने के बाद भी काम करते रहेंगे. Google ने कहा है कि Chrome OS Flex में लगातार सुरक्षा अपडेट और डेटा एन्क्रिप्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लोग अपने पुराने Windows 10 कंप्यूटर को इस्तेमाल करते रह सकेंगे.

14 अक्टूबर 2025 के बाद नहीं मिलेंगे अपडेट्स

बता दें, Microsoft ने अक्टूबर 14, 2025 तक Windows 10 के लिए सहायता बंद करने की घोषणा कर दी है. इसका मतलब है कि कंपनी अब नए अपडेट्स और सुरक्षा नहीं देगी. Microsoft ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे इससे पहले Windows 11 पीसी में अपग्रेड कर लें या अन्य विकल्पों पर विचार करें.

क्या इससे पॉपुलर हो जाएगा Chrome OS

अभी Windows या Mac के मुकाबले Chrome OS बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है. पर Microsoft, Windows 10 का सपोर्ट बंद करने जा रहा है, जिससे करीब 24 करोड़ कंप्यूटर कबाड़ हो सकते हैं. ऐसे में Google, अपना Chrome OS देकर उन्हें नया जीवन देना चाहता है. Chrome OS पर आप पुराने Windows के प्रोग्राम भी चला सकेंगे, जो इसे और खास बनाता है. इससे Chrome OS कंप्यूटर बाज़ार में अहम जगह बना सकता है.

गूगल कंपनियों के लिए Chrome OS Flex का अपने आप अपडेट होने वाला वर्जन ला रहा है. आम यूजर्स भी अपने पुराने कंप्यूटरों पर Chrome OS Flex डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. Chrome OS Flex को अच्छी तरह से चलाने के लिए बहुत कम सिस्टम रिसोर्स की जरूरत होती है, जिससे इसे बिना किसी दिक्कत के किसी भी कंप्यूटर पर इंस्टॉल किया जा सकता है. इसलिए, अगर आपके कंप्यूटर का भी सपोर्ट जल्द ही खत्म होने वाला है या पहले से ही खत्म हो चुका है, तो आप Chrome OS Flex को आजमा कर सकते हैं और उसे फिर से पूरी तरह से इस्तेमाल करने लायक बना सकते हैं.

Trending news