Apple कंपनी iPhone SE 4 के पिछले हिस्से को बनाने की प्रक्रिया को बिल्कुल वही रखने की सोच रही है, जैसी वो अपने आने वाले iPhone 16 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में इस्तेमाल करेगी.
Trending Photos
आने वाले iPhone 16 सीरीज के फोन में इस्तेमाल होने वाली पिछली बॉडी (रियर चेसिस) को ही कंपनी अगले iPhone SE 4 में भी लगाने वाली है, ऐसा माना जा रहा है. वीबो पर लीक देने वाले फिक्सड फोकस डिजिटल के मुताबिक, कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो स्थित एप्पल कंपनी iPhone SE 4 के पिछले हिस्से को बनाने की प्रक्रिया को बिल्कुल वही रखने की सोच रही है, जैसी वो अपने आने वाले iPhone 16 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में इस्तेमाल करेगी.
किफायती आईफोन दिख सकता है ऐसा
अफवाह है कि Apple इस साल सितंबर में अपना नया iPhone 16 लॉन्च करेगा, जबकि iPhone SE 4 को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है. पहले खबर थी कि कंपनी iPhone SE 4 के लिए iPhone 14 के पिछले हिस्से का थोड़ा बदला हुआ वर्शन इस्तेमाल करेगी. लेकिन लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक कंपनी iPhone 16 जैसा ही पिछला डिज़ाइन इस्तेमाल करने वाली है. इससे माना जा रहा है कि नया SE ज्यादा किफायती होगा क्योंकि कंपनी एक ही डिज़ाइन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन कर के लागत कम रख सकेगी.
iPhone SE 4 से क्या हैं उम्मीदें?
लीक्स की मानें तो आने वाले iPhone SE 4 में पीछे की तरफ नया कैमरा सिस्टम होगा. पहले सोचा जा रहा था कि इसमें सिर्फ एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, लेकिन अब लगता है कि दो कैमरे हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि iPhone 16 में भी पीछे दो कैमरे होंगे और रिपोर्ट है कि iPhone SE 4 का डिज़ाइन iPhone 16 जैसा ही होगा. iPhone 16 के कैमरे को खास वीडियो बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसे "स्पेशियल वीडियो" कहते हैं. उम्मीद है कि iPhone SE 4 के दो कैमरे भी अच्छी तस्वीरें लेंगे.
iPhone SE 4 के एक्सपेक्टेड फीचर्स
टीओआई की मानें तो आईफोन SE4 की कीमत करीब 42,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. इस नए फोन में Apple पुराने होम बटन और टच आईडी की जगह फेस आईडी और स्क्रीन पर नॉच दे सकता है. अफवाह यह भी है कि अगले जेनरेशन के iPhone SE में अभी वाले 4.7 इंच की स्क्रीन के बजाय 6.1 इंच की बड़ी स्क्रीन हो सकती है. इस फोन में एक एक्शन बटन और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी हो सकता है.