How To Chat With Unblocked Number In WhatsApp: कई बार पार्टनर या दोस्त गुस्से में वॉट्सएप से यूजर को ब्लॉक कर देता है. ऐसे में सवाल घूमने लगता है कि कैसे खुद को अनब्लॉक किया जाए और फिर बात शुरू की जाए. आइए आपको तरीका बताते हैं...
Trending Photos
How To Chat With Unblocked Number: भारत में वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करोड़ो भारतीय करते हैं. दोस्त, रिश्तेदार या ऑफिस के लोगों से चैट करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. पार्टनर या खास दोस्त से बातें करते समय वॉट्सएप एक महत्वपूर्ण कम्यूनिकेशन का साधन बन चुका है, लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं जहां दोस्त या पार्टनर आपको ब्लॉक कर देता है. बातचीत का माध्यम अचानक बंद हो जाता है और आपको अनचाहे गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, ब्लॉक होने के बाद भी व्यक्ति से मैसेज करके बात करना या खुद को अनब्लॉक करना संभव है. आइए बताते हैं...
देखें ब्लॉक किया भी है या नहीं
आपको सबसे पहले ध्यान देना होगा कि क्या सामने वाले ने आपको वॉट्सएप पर ब्लॉक किया है या नहीं. आप एक बार मैसेज सेंड करके देखें. अगर डबल टिक नहीं हुआ है और सिंगल टिक पर ही रह गया है तो समझ जाइए सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है. उसके बाद आप खुद को अनब्लॉक करने के लिए यह तरीका अपना सकते हैं.
इस Trick से करें खुद को Unblock
अपने करीबी को मनाने के लिए या चैट करने के लिए आपको अपना वॉट्सएप अकाउंट डिलीट करना होगा. फिर इंस्टॉल करके साइन अप करना होगा. इसके बाद आप अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे. लेकिन ध्यान रखें- अगर बहुत जरूरी हो तभी अकाउंट डिलीट करें, क्योंकि इससे आपका बैकअप उड़ सकता है.
फॉलो करें 6 Steps
वॉट्सएप खोलें और सेटिंग्स तक पहुंचें: पहले आपको अपने वॉट्सएप ऐप को खोलना होगा और फिर 'सेटिंग्स' में जाना होगा.
अकाउंट सेटिंग्स में जाएं: सेटिंग्स में पहुंचने के बाद, आपको 'अकाउंट' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
डिलीट माय अकाउंट ऑप्शन का चयन करें: अकाउंट सेटिंग्स में, आपको 'डिलीट माय अकाउंट' लिंक दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा.
अकाउंट डिलीट प्रोसेस पूरा करें: इस पेज पर, आपको अपने देश कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद, 'डिलीट माय अकाउंट' पर क्लिक करें.
अकाउंट बनाएं: पूरी तरह से डिलीट करने के बाद, वॉट्सएप को फिर से खोलें और अपने अकाउंट को फिर बनाएं.
फिर शुरू करें बात: आपके नए अकाउंट के साथ, आप अब उस व्यक्ति से फिर बात कर सकते हैं जिन्होंने पहले आपको ब्लॉक किया था.
एक और तरीका है...
इसके लिए आपको अपने दोस्त की मदद लेनी होगी. उसे वॉट्सएप ग्रुप बनाने को कहना है. उसको और खुद को जोड़ने को कहना होगा. आप जो मैसेज करेंगे वो आपके पार्टनर को मिलते रहेंगे. जो आप कहना चाहते हैं वो बोल सकते हैं. हो सकता है मनाने के बाद सामने वाला आपको अनब्लॉक कर दे.