हाथ बन जाएगा Smartphone! स्क्रीन नहीं हथेली से ही लगेगा कॉल; पहली तस्वीर ने मचाई सनसनी
Advertisement

हाथ बन जाएगा Smartphone! स्क्रीन नहीं हथेली से ही लगेगा कॉल; पहली तस्वीर ने मचाई सनसनी

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर ने तहलका मचा रखा है. यह कब लॉन्च होगा और नाम क्या होगा... इसके बारे में कुछ नहीं पता है. लेकिन कंपनी को 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

हाथ बन जाएगा Smartphone! स्क्रीन नहीं हथेली से ही लगेगा कॉल; पहली तस्वीर ने मचाई सनसनी

साल दर साल स्मार्टफोन की दुनिया बदल रही है. एक समय था जब कीपैड वाले फोन्स आते थे. उसके बाद स्मार्टफोन का जमाना आया. अब फ्लिप और फोल्ड फोन का जमाना आ गया है. आने वाले समय में क्या होगा इसको लेकर कोई अंदाजा नहीं है. एक पोस्ट सामने आया है, जहां बताया गया है कि फ्यूचर में फोन कैसे होने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर ने तहलका मचा रखा है. यह कब लॉन्च होगा और नाम क्या होगा... इसके बारे में कुछ नहीं पता है. लेकिन कंपनी को 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

कंपनी का नाम Humane है. ऐप्पल के पूर्व कर्मचारी इमरान चौधरी कंपनी के मालिक हैं. वैंकूवर शहर में TED टॉक के दौरान, इमरान चौधरी ने अपने प्रोडक्ट की पहली झलक प्रदर्शित की. यह झलक देखकर लगता है कि इमरान फ्यूचर एक स्मार्टफोन पर काम कर रहे हैं, जिसकी चर्चा टेक जगत में पिछले कुछ सालों से चल रही थी. बातचीत के दौरान, इमरान की हथेली पर अचानक एक नाम डिस्प्ले हुआ, जैसे कि स्मार्टफोन की स्क्रीन पर कॉल आने पर सामने वाले का नाम या नंबर दिखता है.

इमरान चौधरी की हथेली पर उनकी पत्नी और कंपनी की को-फाउंडर बेथनी बोंगिओर्नो का नाम दिख रहा था. नाम के अलावा काटने और पिक करने का साइन नजर आ रहा था. हथेली ही स्मार्टफोन का काम कर रही थी.

 

 

इमरान ने अपनी जर्सी के पॉकेट में एक बहुत छोटे साइज के डिवाइस को इंस्टॉल किया था. कॉल इसी डिवाइस पर आया और उसके डिवाइस के कैमरे से वह अपनी हथेली पर उसका रिफ्लेशन देख पाया. डिवाइस के माध्यम से ही उन्होंने अपनी पत्नी से बात की. लेकिन उन्होंने डिवाइस की कीमत, फीचर्स और कब लॉन्च होगा, इसके बारे में नहीं बताया है. 

इमरान के अनुसार, यह डिवाइस आपकी आंखों को देखता है, आपके दिमाग को समझता है और इसका मकसद हकीकत को समझना और उसे बदलना है. इमरान के अनुसार, इस डिवाइस की शेष विशेषताओं का जल्द ही खुलासा होगा.

कौन हैं इमरान चौधरी?
टेक इंडस्ट्री में इमरान चौधरी का बड़ा नाम है. इसलिए उनको बड़ा इंवेस्टमेंट मिल गया है. उन्होंने ऐप्पल के साथ करीब 20 साल तक काम किया है. आईफोन और वॉच के डेवलपमेंट में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

Trending news