Gurgaon Police के नोटिस पर Google का एक्शन, प्ले स्टोर से हटाए धोखाधड़ी करने वाले ये दो Apps
Advertisement
trendingNow12229632

Gurgaon Police के नोटिस पर Google का एक्शन, प्ले स्टोर से हटाए धोखाधड़ी करने वाले ये दो Apps

गुरुग्राम पुलिस ने जिले में साइबर अपराध रोकने के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए गूगल के नोडल ऑफिसर को एक नोटिस भेजा था, जिसके बाद ये ऐप्स हटाए गए. खबरों के अनुसार, गूगल को नोटिस मिलने के बाद जल्द ही इन ऐप्स को Play Store से हटा दिया गया. आइए जानते हैं डिटेल में...

 

Gurgaon Police के नोटिस पर Google का एक्शन, प्ले स्टोर से हटाए धोखाधड़ी करने वाले ये दो Apps

Google ने Play Store से दो फर्जी निवेश से जुड़े ऐप्स को हटा दिया है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने जिले में साइबर अपराध रोकने के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए गूगल के नोडल ऑफिसर को एक नोटिस भेजा था, जिसके बाद ये ऐप्स हटाए गए. खबरों के अनुसार, गूगल को नोटिस मिलने के बाद जल्द ही इन ऐप्स को Play Store से हटा दिया गया. आइए जानते हैं डिटेल में...

गुरुग्राम पुलिस ने क्या कहा?

गुरुग्राम के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के एसएचओ नवीन ने 'FHT' और 'SS-Equitrade' नामक दो ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई की. ये ऐप्स Google Play Store पर उपलब्ध थे. एसएचओ ने बताया कि ये फर्जी ऐप लोगों को ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर उनसे पैसे ठगते थे. जांच में पता चला कि FHT ऐप को करीब 1.55 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था. हम आम जनता से ये गुजारिश करते हैं कि बिना पूरी जानकारी के किसी भी निवेश के नाम पर पैसा ना ट्रांसफर करें, वरना कोई भी साइबर ठगी का शिकार हो सकता है.

Google ने 2023 में प्ले स्टोर से हटाए 2 मिलियन से ज्यादा ऐप्स

हाल ही में, Google ने बताया कि उसने 2023 में Play Store पर प्रकाशित होने वाले 22.8 लाख ऐप्स को रोक दिया है. तुलना के लिए, कंपनी ने 2022 में Play Store पर आने वाले 14.3 लाख ऐप्स को रोक दिया था. साथ ही, Google ने Play Store से 3 लाख 33 हज़ार संदिग्ध ऐप बनाने वाले अकाउंट्स को भी बंद कर दिया है.

अपने ब्लॉग पोस्ट में, Google ने बताया कि, 'लगभग 2 लाख ऐप सबमिशन को या तो रद्द कर दिया गया या ठीक किया गया ताकि ये लोकेशन ट्रैक करने या मैसेज पढ़ने जैसी संवेदनशील अनुमतियों का सही इस्तेमाल करें. साथ ही, बड़े पैमाने पर यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित रखने के लिए, हमने ऐप बनाने वालों के साथ मिलकर काम किया ताकि वो ज्यादा निजी जानकारी ना देख सकें और शेयर ना कर सकें. इससे 31 से ज्यादा तरह के ऐप बनाने के टूल्स (SDKs) के लिए प्राइवेसी सुरक्षा और मजबूत हुई, जो कि 7 लाख 90 हजार से ज्यादा ऐप्स को प्रभावित करती है.'

Trending news