Firefox ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान!, सरकार ने जारी किया अलर्ट
Advertisement
trendingNow12172642

Firefox ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं तो हो जाएं सावधान!, सरकार ने जारी किया अलर्ट

Security Warning for Firefox Browser Users: फायरफॉक्स ब्राउजर में कई खामियां मिली हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इनसे बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए.  

Firefox Browser

Firefox Browser: भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने फायरफॉक्स ब्राउजर यूजर्स के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. टीम को ब्राउजर में कई खामियां मिली हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं. इसके साथ ही हैकर्स आपकी ब्राउजिंग को भी रोक सकते हैं. इन खामियों का असर उन फायरफॉक्स ब्राउजर पर है जो वर्जन 124 से पुराने हैं और साथ ही Mozilla Thunderbird वर्जन 115.9 से पुराने वर्जन पर भी ये खतरा है.

इन खामियों की वजह से हैकर्स किसी यूजर को किसी फर्जी वेबसाइट पर ले जा सकते हैं और यूजर की जानकारी चुराकर उसे नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. हैकर यूजर के कंप्यूटर या लैपटॉप को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं. इससे यूजर का प्राइवेट डेटा चोरी चोरी हो सकता है या उसका पूरा सिस्टम क्रैश हो सकता है. 

इन खतरों से बचने के लिए क्या करना चाहिए

हम आपको कुछ तरीके बताते हैं, जिनको इस्तेमाल करके आप खुद को ऑनलाइन खतरों से बचा सकते हैं. साथ ही अपना ब्राउजिंग एक्सपीरियंस बेहतर बना सकते हैं.

1. सबसे पहले अपने फॉयरफॉक्स ब्राउजर को अपडेट कर लें. नये अपडेट्स में ही अक्सर सुरक्षा की कमियों को दूर करने वाले पैच होते हैं. आप ऑटोमैटिक अपडेट चालू कर लें ताकि लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच आपके ब्राउजर में आते रहें.

2. आप अपने डिवाइस पर कोई अच्छा एंटीवायरस और एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करें और उन्हें हमेशा अपडेट रखें. ये प्रोग्राम खतरों को पहचानने और उन्हें रोकने में मदद करते हैं.

3. आप ऑनलाइन ब्राउजिंग करते समय सावधानी बरतें. किसी भी लिंक पर क्लिक करने, फाइल डाउनलोड करने या किसी वेबसाइट पर अपनी जानकारी डालने से पहले सोचें. जानकारी दर्ज करने से पहले ये सुनिश्ति कर ले कि वेबसाइट असली है या नहीं. 

4. भरोसेमंद सोर्स से साइबर सिक्योरिटी की जानकारी लेते रहें. आप ब्राउजर कंपनियों की वेबसाइट, सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसियां और न्यूज आउटलेट से ये जानकारी ले सकते हैं. 

5. अगर आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे या आप समझते हैं कि आपके कंप्यूटर में कोई खामी है तो तुरंत संबंधित संस्थाओं या साइबर सिक्योरिटी रिस्पॉन्स टीम को बताएं.

Trending news