Elon Musk ने दिया भारतीय X यूजर्स को जोरदार झटका! बढ़ाई 35% प्रीमियम फीस, अब देने पड़ेंगे इतने रुपये
Advertisement
trendingNow12571017

Elon Musk ने दिया भारतीय X यूजर्स को जोरदार झटका! बढ़ाई 35% प्रीमियम फीस, अब देने पड़ेंगे इतने रुपये

X ने अब प्रीमियम प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. ये नए दाम 21 दिसंबर, 2024 से लागू हो गए हैं. जिन लोगों ने पहले से ही प्रीमियम प्लान लिया हुआ है, उन्हें अगली बार बिल आने पर नए दामों के हिसाब से पैसे देने होंगे.

 

Elon Musk ने दिया भारतीय X यूजर्स को जोरदार झटका! बढ़ाई 35% प्रीमियम फीस, अब देने पड़ेंगे इतने रुपये

एलन मस्क की कंपनी X ने अपने प्रीमियम प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. अब भारत में इन प्लान्स के लिए 35 प्रतिशत तक ज़्यादा पैसे देने होंगे. ये नए दाम 21 दिसंबर, 2024 से लागू हो गए हैं. जिन लोगों ने पहले से ही प्रीमियम प्लान लिया हुआ है, उन्हें अगली बार बिल आने पर नए दामों के हिसाब से पैसे देने होंगे. आइए जानते हैं महीने के अब कितने देने पड़ेंगे...

X Premium subscription price

अब X Premium+ यूज़र्स को हर महीने 1,750 रुपये देने होंगे, जबकि पहले उन्हें 1,300 रुपये देने पड़ते थे. इसी तरह, सालाना प्रीमियम+ की कीमत भी बढ़ाकर 13,600 रुपये से 18,300 रुपये कर दी गई है.

क्यों बढ़ाए गए दाम?

एलोन मस्क के प्लेटफॉर्म ने अपने सब्सक्रिप्शन की कीमतें बढ़ाने के लिए तीन प्रमुख कारण बताए हैं. पहला कारण ये है कि अब इस प्लेटफॉर्म पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. दूसरा कारण ये है कि इससे कंटेंट बनाने वाले लोगों को ज्यादा पैसा मिलेगा और उन्हें सपोर्ट मिलेगा. तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण कारण ये है कि इस प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स जोड़े जाएंगे.

कंपनी ने कहा, 'प्रीमियम+ सब्सक्राइबर्स को कई फायदे मिलेंगे. उन्हें @Premium से तुरंत मदद मिलेगी, नए फीचर जैसे 'Radar' का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा और हमारे सबसे अच्छे AI मॉडल्स को ज्यादा इस्तेमाल कर सकेंगे. हमने कीमत बढ़ाई है ताकि हम प्रीमियम+ को और बेहतर बना सकें और आपको हमेशा सबसे अच्छे फीचर्स का फायदा मिलता रहे.'

कंपनी ने आगे बताया, 'आप जब सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उस पैसे का सीधा फायदा हमारे कंटेंट क्रिएटर्स को होता है. हमने पैसों को बांटने का तरीका बदल दिया है. अब हम सिर्फ ये नहीं देखेंगे कि विज्ञापन कितने बार दिखे हैं, बल्कि ये भी देखेंगे कि लोगों को कंटेंट कितना पसंद आ रहा है और वे उससे कितना जुड़ रहे हैं.'

Trending news