Air Pump: पावर बैंक नहीं ये है इलेक्ट्रिक एयर पंप, मिनटों में फुल कर देगा कार टायर की हवा
Advertisement
trendingNow11291550

Air Pump: पावर बैंक नहीं ये है इलेक्ट्रिक एयर पंप, मिनटों में फुल कर देगा कार टायर की हवा

Air Pump: कई बार आपके साथ ऐसा जरूर होता होगा जब आप कार लेकर निकलते हैं और अचानक इसके टायर्स में हवा कम हो जाती है. हालांकि अब मार्केट में ऐसा डिवाइस आया है जो इस समस्या को दूर कर देगा।

Photo Credit: Amazon.com

Electric Pump: अगर आप अपनी कार का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करते हैं तो जाहिर सी बात है कई बार बीच सड़क में कार के टायर की हवा भी खत्म हो जाती होगी. ऐसे में जरूरी नहीं कि आपको आसपास मैकेनिक मिल ही जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको कार वैसे ही चलानी पड़ती है जिसकी वजह से कार का टायर या तो पंचर हो जाता है या तो खराब हो जाता है. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो मार्केट का एक ट्रेंडिंग प्रोडक्ट बन गया है और यह मिनटों में आपके कार के टायर की हवा फुल कर सकता है. खास बात यह है कि ये कोई भारी-भरकम डिवाइस नहीं बल्कि किसी पावर बैंक के आकार का डिवाइस है जो आपकी पॉकेट में आसानी से फिट हो जाता है, और इसकी कीमत भी बेहद ही किफायती रखी गई है.

कौन सा है यह डिवाइस 

अगर बात करें इस डिवाइस की तो इसका नाम शाओमी पोर्टेबल इलेक्ट्रिक टायर एयर पंप है. यह अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह एक बेहद ही छोटा एयर कंप्रेसर है जो मिनटों में आपकी कार के टायर की हवा फुल कर सकता है. ये उस समय आपके काम आ सकता है जिस समय आप बीच रास्ते में फंस जाते हैं. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं, साथ ही यह भी बताएंगे कि आप इसे कितनी कीमत में खरीद सकते हैं. 

क्या है खासियत और कितनी है कीमत 

आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक एयर पंप पावरफुल मोटर के साथ आता है. साथ ही साथ इसमें एक दमदार लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है जो इस मोटर को चलाती है और हवा की कार के टायर में भर जाती है. इसके साथ ही आपको इसमें कई तरह के मोड देखने को मिलते हैं जिनमें, मैनुअल मोड, बाइसिकल मोड, मोटरसाइकिल मोड, कार मोड और बॉल मोड शामिल है. इसके साथ ही आपको इसमें टाइप सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप इसे चार्ज कर सकते हैं और सफ़र पर ले जा सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें एक एलईडी डिस्प्ले है साथ ही साथ एक एलईडी लाइट भी है जिससे आप रात के समय में आसानी से कार के टायर में हवा भर सकें. इसके एलईडी डिस्प्ले में आप टायर के प्रेशर को चेक कर सकते हैं. यह एक बेहद ही मजबूत और दमदार डिवाइस है जिसे आप अपनी पॉकेट, अपने बैग और अपनी कार के बूट स्पेस में रख सकते हैं. अगर बात करें इसकी कीमत की तो अमेजन पर यह ₹2799 की कीमत में उपलब्ध है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news