अब मार्केट में 60,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक आ गया है, जो फोन को 10 बार तक फुल चार्ज कर डालेगा. बैटरी बनाने वाली कंपनी Duracell ने दो पावरबैंक्स को पेश किया है. दोनों का डिजाइन ही बैटरी जैसा है, जो काफी यूनिक है.
Trending Photos
पावरबैंक ने बार-बार चार्जिंग की समस्या को खत्म कर दिया है. पावरबैंक की बदौलत लोग कहीं भी फोन को चार्ज कर सकते हैं. मार्केट में 10 हजार और 20 हजार mAh के पावरबैंक्स की भरमार है. अब मार्केट में 60,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक आ गया है, जो फोन को 10 बार तक फुल चार्ज कर डालेगा. बैटरी बनाने वाली कंपनी Duracell ने दो पावरबैंक्स को पेश किया है. दोनों का डिजाइन ही बैटरी जैसा है, जो काफी यूनिक है. दो नए ड्यूरासेल पावर बैंक बिल्ट-इन मैगसेफ चार्जर के साथ M150 और 60,000mAh बैटरी क्षमता वाले M250 हैं. आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स...
ड्यूरासेल M150 एक शक्तिशाली पावर बैंक है जो आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए पर्याप्त बैटरी प्रदान करता है. इसमें 25,000mAh की बड़ी क्षमता है, जो एक स्मार्टफोन को छह बार या लैपटॉप को एक बार पूरी तरह चार्ज करने के लिए पर्याप्त है. एम150 में दो USB-C पोर्ट हैं, जो क्रमशः 100W और 60W चार्जिंग प्रदान करते हैं. इसके अलावा, दो USB-A पोर्ट हैं, जिनमें से प्रत्येक को 18W चार्जिंग देने के लिए रेट किया गया है.
ड्यूरासेल M250 की कैपेसिटी 60,000mAh है, इसका डिजाइन भी M150 जैसा ही है. इसमें 1 Led रिंग लाइट मिलती है. पावरबैंक 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें चार्जर रखने का स्टोरेज भी मिलता है.
Duracell power banks Price
ड्यूरासेल एम150 पावर बैंक की कीमत अमेरिका में 199 डॉलर (16,567) है, जबकि एम250 की कीमत 299 डॉलर (24,891 रुपये) है. यह एम250 को एम150 की तुलना में लगभग 100 डॉलर अधिक महंगा बनाता है.