हैकर्स के टारगेट पर Youtube क्रिएटर्स, भेज रहे Fake ब्रांड ऑफर्स; ऐसे भेज रहे Malware
Advertisement
trendingNow12563416

हैकर्स के टारगेट पर Youtube क्रिएटर्स, भेज रहे Fake ब्रांड ऑफर्स; ऐसे भेज रहे Malware

साइबर अपराधी अब यूट्यूबर्स को निशाना बना रहे हैं. वे नकली कंपनियों की तरफ से यूट्यूबर्स को ऑफर भेजकर उन्हें धोखा देते हैं और उनके कंप्यूटर में खराब सॉफ्टवेयर डाल देते हैं.

हैकर्स के टारगेट पर Youtube क्रिएटर्स, भेज रहे Fake ब्रांड ऑफर्स; ऐसे भेज रहे Malware

यूट्यूबर्स के लिए खतरा बढ़ गया है. साइबर अपराधी अब यूट्यूबर्स को निशाना बना रहे हैं. वे नकली कंपनियों की तरफ से यूट्यूबर्स को ऑफर भेजकर उन्हें धोखा देते हैं और उनके कंप्यूटर में खराब सॉफ्टवेयर डाल देते हैं. साइबर अपराधी असली दस्तावेज़ों जैसे कि अनुबंध या ऑफर जैसा दिखकर खराब सॉफ्टवेयर फैला रहे हैं. ये दस्तावेज पासवर्ड से सुरक्षित होते हैं और OneDrive जैसे प्लेटफॉर्म पर रखे जाते हैं, जिससे इन्हें पकड़ना मुश्किल होता है.

कंप्यूटर में डाल रहे खराब सॉफ्टवेयर

मयंक सहारिया नाम के एक सुरक्षा विशेषज्ञ के मुताबिक, जब आप इस खराब सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लेते हैं, तो यह आपके कंप्यूटर से आपकी जरूरी जानकारी चुरा सकता है, जैसे कि आपके बैंक अकाउंट की जानकारी या आपके ईमेल का पासवर्ड. इतना ही नहीं, यह हैकर्स को आपके कंप्यूटर पर कब्जा करने का मौका भी दे सकता है.

ईमेल के अंत में, हैकर ने एक लिंक दिया जो OneDrive पर जाता है. इस लिंक पर क्लिक करने पर एक ज़िप फाइल मिलती है, जिसमें अनुबंध और प्रचार सामग्री होती है. लेकिन इस फाइल को खोलने के लिए पासवर्ड चाहिए. जब यूट्यूबर ने ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक किया, तो वह OneDrive पर पहुंच गया.

ये हमलावर बहुत खतरनाक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके हमला करते हैं और ये हमले बहुत ही सोच-समझकर किए जाते हैं. ऐसा लगता है कि ये लोग किसी बड़े संगठन से जुड़े हुए हैं, जिनके पास बहुत सारे साधन हैं.

इन हमलों में खराब सॉफ्टवेयर को Word, PDF या Excel फाइलों जैसे दस्तावेज़ों में छुपाकर भेजा जाता है. ये दस्तावेज़ ऑफर, अनुबंध या किसी प्रचार सामग्री की तरह दिखते हैं. इन ईमेल को ऐसे भेजा जाता है जैसे कि वे किसी बड़ी कंपनी से आए हों, जिससे वे सही लगते हैं. जब कोई व्यक्ति इन फाइलों को डाउनलोड करता है, तो उनके कंप्यूटर में खराब सॉफ्टवेयर आ जाता है.

कर सकता है ये काम

अगर आप इस फाइल को खोलते हैं तो यह आपके कंप्यूटर में खुद ही इंस्टॉल हो जाएगा और आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता है. यह खराब सॉफ्टवेयर आपकी जानकारी चुरा सकता है और आपके कंप्यूटर पर कंट्रोल कर सकता है. मार्केटिंग, सेल्स और उच्च पदों पर काम करने वाले लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है.

(इनपुट- IANS)

Trending news