MS Dhoni, अभिषेक बच्‍चन, शिल्‍पा शेट्टी समेत कई सेलेब्रिटीज के साथ हुआ Scam! पैन नंबर चुराकर बनवाए क्रेडिट कार्ड
topStories1hindi1594611

MS Dhoni, अभिषेक बच्‍चन, शिल्‍पा शेट्टी समेत कई सेलेब्रिटीज के साथ हुआ Scam! पैन नंबर चुराकर बनवाए क्रेडिट कार्ड

स्कैमर्स के एक ग्रुप ने कथित तौर पर MS Dhoni सहित कई बॉलीवुड एक्टर्स के GST पहचान नंबर यानी GSTIN से उनके पैन डिटेल्स को प्राप्त किया और पुणे आधारित फिनटेक स्टार्टअप ‘वन कार्ड’ से उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाए.

 

MS Dhoni, अभिषेक बच्‍चन, शिल्‍पा शेट्टी समेत कई सेलेब्रिटीज के साथ हुआ Scam! पैन नंबर चुराकर बनवाए क्रेडिट कार्ड

साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब एक विचित्र मामले में स्कैमर्स के एक ग्रुप ने कथित तौर पर MS Dhoni सहित कई बॉलीवुड एक्टर्स के GST पहचान नंबर यानी GSTIN से उनके पैन डिटेल्स को प्राप्त किया और पुणे आधारित फिनटेक स्टार्टअप ‘वन कार्ड’ से उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाए. शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रोहित मीणा ने बताया कि धोखाधड़ी करने वालों ने अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, इमरान हाशमी और महेंद्र सिंह धोनी के नाम और उनके विवरण का इस्तेमाल किया.


लाइव टीवी

Trending news