गर्दा उड़ा रहा 274 रुपये का ये वायरलेस डिवाइस, खरीदने के लिए टूट पड़े हैं ग्राहक
Advertisement
trendingNow11654643

गर्दा उड़ा रहा 274 रुपये का ये वायरलेस डिवाइस, खरीदने के लिए टूट पड़े हैं ग्राहक

Door Bell: आप में से ज्यादातर लोगों के घर पर वायर वाली डोर बेल जरूर होगी लेकिन इसके साथ समस्या यह है कि इसकी वायरिंग में दिक्कत आ जाए वह काम करना बंद कर देती है और ऐसे में मार्केट में अब धाकड़ डोरबेल आ चुकी है जिससे वायरिंग के तामझाम से मुक्ति मिल चुकी है.

गर्दा उड़ा रहा 274 रुपये का ये वायरलेस डिवाइस, खरीदने के लिए टूट पड़े हैं ग्राहक

Wireless Door Bell Online: अगर आप अपने घर के लिए एक शानदार डोर बेल खरीदना चाहते हैं जिसे लगवाने के लिए आपको घर के अलग-अलग हिस्सों में ड्रिलिंग ना करवानी पड़े साथ ही साथ पेंट ना खराब करवाना पड़े तो अब ऐसा किया जा सकता है. आम पारंपरिक डोर बेल वायर्ड होती हैं, इन्हें लगवाने के लिए सबसे पहले आपको वायरिंग करवानी पड़ती है और तब जाकर आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ऐसा करने में जगह जगह पर कील लगानी पड़ती है और इन्हें इलेक्ट्रीशियन से फिट करवाना पड़ता है लेकिन आप अगर इस तामझाम से छुटकारा चाहते हैं तो मार्केट में ऐसी डोर बेल आ चुकी है जो बेहद ही दमदार तरीके से काम करती है और वायरिंग का भी तामझाम इसमें देखने को नहीं मिलता है. अगर आपको इसके बारे में अंदाजा नहीं है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी है यह डोरबेल और किस तरह से करती है काम.

कौन सी है डोर बेल

दरअसल जिस डोरबेल के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं उसे अमेज़न से खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत सिर्फ ₹274 है. दुर्बल का नाम एमडीवी कॉर्डलेस रिमोट डोर बेल है जो आपके दफ्तर और घर दोनों ही जगह पर बेहतरीन तरीके से काम कर सकती है. इसका आकार बेहद ही नॉर्मल है और आप इसे खुद ही कहीं पर भी इंस्टॉल कर सकते हैं क्योंकि इसमें वायरिंग का झंझट नहीं है यह पूरी तरह से वायरलेस है. यह डिटैचेबल बैटरी की मदद से काम करती है ऐसे में बैटरी खत्म हो जाने पर इन्हें आप दोबारा से बैटरी लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको बता दें कि इसकी ऑडियो क्वालिटी इतनी जबरदस्त है कि आपको पूरे घर में कहीं पर भी यह सुनाई दी जाएगी और यह देखने में भी काफी स्टाइलिश है. इसे घर में अटैच करने के लिए आपको बस इसके पीछे लगा हुआ टेप निकालना है और आप जहां मर्जी चाहे वहां पर इसे फिक्स कर सकते हैं. या एक बेहद ही दमदार ग्रेजुएट है तो ऐसे में आप अगर अपने घर को हाईटेक बनाना चाहते हैं तो इस वायरलेस डिवाइस का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news