Cheapest Air Conditioner: इस डिवाइस को कहते हैं 'गरीबों का AC', भीषण गर्मी में कमरे को बना देता है शिमला!
Advertisement
trendingNow11596357

Cheapest Air Conditioner: इस डिवाइस को कहते हैं 'गरीबों का AC', भीषण गर्मी में कमरे को बना देता है शिमला!

Bed Air Conditioner: यहां एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताया जा रहा है जिसे कमरे में लगाने के बाद आपका कमरा शिमला की तरह ठंडा हो जाएगा और आपका बिजली बिल भी काफी बचेगा. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस पूरी तरह से ईको फ्रेंडली है.

फाइल फोटो

Cheapest AC in India: भारत में अक्सर देखा जाता है कि होली के बाद गर्मियां अपने चरम पर पहुंचने लगती हैं. भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार लोग एसी और कूलर जैसी मशीनों का इस्तेमाल करते हैं. AC आपको भीषण गर्मी से राहत देता है लेकिन इसका इलेक्ट्रिसिटी बिल भी काफी ज्यादा होता है. इसे इंस्टॉल कराने का खर्चा भी काफी ज्यादा आता है. यह इतना ज्यादा महंगा होता है कि भारत में आज भी ज्यादातर लोग एयर कंडीशन की सुविधा नहीं ले सकते हैं. अगर आप कम से कम 1 टन का भी AC लगाते हैं तो इसके लिए आपको ₹30000 तक खर्च करने पड़ जाते हैं. इसके अलावा हर घर में एसी लगा पाना भी मुश्किल है. कई लोग पैसे का जुगाड़ करने के बाद इसे लगवा लेते हैं लेकिन इसका बिल भरना फिर उनके लिए मुश्किल होता है. यहां एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताया जा रहा है जिसे कमरे में लगाने के बाद आपका कमरा शिमला की तरह ठंडा हो जाएगा और आपके बिजली बिल की भी काफी बचत होगी.

कौन सा है वो डिवाइस?

यहां एक ऐसे एयर कंडीशन के बारे में बताया जा रहा है जो नाम मात्र बिजली बिल के खर्च पर आपको शिमला वाली फील देता है. इसको गुजरात की कंपनी ने बनाया है. इस कंपनी का नाम Tupik है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह AC मात्र कूलर की जितनी बिजली में जबरदस्त ठंड देता है यानी इसके द्वारा किया गया बिजली केवल 400 वाट होता है. डिवाइस की खासियत है कि इसे फिट करने के लिए किसी एक्सपर्ट या अलग से इलेक्ट्रीशियन बुलाने की जरूरत नहीं होती है. 13 किलो वाला Tupik AC  एक बेड एसी है जिसे डबल बेड के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

3 मिनट में कमरा ठंडा

कंपनी अपने प्रोडक्ट को लेकर दावा करती है कि ये किसी पेडस्टल पंखे से भी कम आवाज करता है. Tupik में हवा को ठंडा करने के लिए R134 रेफ्रीजरेंट लगाया गया है. इस AC को लगाने के बाद आपको कमरों के दरवाजे और खिड़की को बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नेचर लवर्स को बता दें कि यह एकदम ईको फ्रेंडली है और इसे हर मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है. भीषण गर्मी में भी ये मात्र 3 मिनट के अंदर ही ठंडी हवा देना शुरू कर देता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news