Boult ने लॉन्च किया Bassbox X60 साउंडबार, मिलेगी बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी, जानें फीचर्स
Advertisement
trendingNow12413218

Boult ने लॉन्च किया Bassbox X60 साउंडबार, मिलेगी बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी, जानें फीचर्स

Boult Bassbox X60: एक बढ़िया साउंडबार गाना सुनने के एक्सपीरियंस को मजेदार बना देता है. ऑडियो ब्रांड Boult ने यूजर्स की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए एक नया साउंडबार मार्केट में उतारा है, जिसका नाम Bassbox X60 है. 

Boult ने लॉन्च किया Bassbox X60 साउंडबार, मिलेगी बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी, जानें फीचर्स

आज के समय में ज्यादातर लोगों को म्यूजिक सुनना पसंद होता है. एक बढ़िया साउंडबार गाना सुनने के एक्सपीरियंस को मजेदार बना देता है. ऑडियो ब्रांड Boult ने यूजर्स की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए एक नया साउंडबार मार्केट में उतारा है, जिसका नाम Bassbox X60 है. ये साउंडबार यूजर शानदार और बैलेंस्ड ऑडियो देने का वादा करता है. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी
बोल्ट के इस साउंडबार की ऑडियो क्वालिटी बेहतरीन है. इसमें BoomXTM टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे गहरा और स्टूडियो जैसा बेस मिलता है, जो सुनने में काफी अच्छा लगता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है जिससे आप इसे आसानी से अपने डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इन्हें कनेक्ट करना काफी आसान है. ब्लूटूथ ऑन करते ही यह साउंडबार आपके फोन से कनेक्ट हो जाएगा. इसमें ब्लूटूथ V5.4, AUX, USB और HDMI(ARC) जैसे इनपुट ऑप्शन हैं. 

इसमें म्यूजिक, मूवी और न्यूज़ के लिए अलग-अलग EQ मोड हैं. Bassbox X60 में 60W का आउटपुट है और इसमें इंटीग्रेटेड DSP है जिससे साउंड क्वालिटी बेहतर होती है. ये 2.1 चैनल साउंडबार है और कई तरह के डिवाइस के साथ काम करता है. इस साउंडबार के साथ एक मास्टर रिमोट कंट्रोल भी मिलता है, जिससे आप इसे आसानी से चला सकते हैं. आप खाली समय में गाना सुनने या घर पर पार्टी के दौरान इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इसे बोल्ट की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी कीमत 2,999 रुपये है. 

मुख्य फीचर्स

आउटपुट - 60 वाट का आउटपुट
इंटीग्रेटेड डिजिटल सिग्नल प्रोसेसर - बेहतरीन साउंड क्वालिटी
2.1 चैनल सराउंड साउंड - थिएटर जैसा सराउंड साउंड
डायनामिक रेंज कंट्रोल - ज्यादा वॉल्यूम पर भी कोई डिस्टॉर्शन नहीं
5 इनपुट मोड - ब्लूटूथ v5.4, AUX, USB, ऑप्टिकल और HDMI(ARC)
3 EQ मोड - न्यूज मोड, म्यूजिक मोड, मूवी मोड
कम्पैटिबिलटी - ब्लूटूथ और HDMI डिवाइस के साथ कम्पैटिबल (स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर, स्मार्टफोन, प्रोजेक्टर, गेम कंसोल)
एर्गोनॉमिक मास्टर रिमोट कंट्रोल और साउंडबार पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल पैनल
आकर्षक डिजाइन - रेडियल ब्रश फिनिश और पर्फोरेटेड मेष ग्रिल

TAGS

Trending news