iPhone 16 Price Cut: ज्यादातर लोग iPhone 16 को खरीदना चाहते हैं. लेकिन, कीमत ज्यादा होने के चलते सभी के इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इस समय आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
Trending Photos
iPhone 16 Discount: ऐप्पल ने सितंबर 2024 में अपना लेटेस्ट iPhone 16 लॉन्च किया था. यह ऐप्पल का अब तक का सबसे लेटेस्ट आईफोन है, जिसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इस सीरीज में ऐप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स को भी शामिल किया है. दुनिया भर में इसका क्रेज देखने को मिलता है. ज्यादातर लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं. लेकिन, कीमत ज्यादा होने के चलते सभी के इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इस समय आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.
धड़ाम से गिरे iPhone 16 के दाम
iPhone 16 के 128 GB वेरिएंट को 79,900 में लॉन्च किया गया था. लेकिन, इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर यह शानदार फोन बिना किसी बैंक ऑफर के 6% की छूट पर मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस 74,900 रुपये में मिल रहा है. इस तरह आपको 5 हजार रुपये की बचत हो रही है. इसके अलावा इस फोन पर बढ़िया एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी मिल रहे हैं, जिससे फोन की कीमत और कम हो जाती है.
एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट
iPhone 16 (Black, 128 GB) खरीदने के लिए अगर आप अपना पुराना iPhone 14 स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 32,500 रुपये की छूट मिल सकती है. डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 42,400 रुपये में खरीद पाएंगे. आप चाहें तो कोई और फोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं. आपको फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी. हालांकि, एक्सचेंज करने वाले फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें - बैठे-बैठे हो रहे हैं बोर, तो एंड्रॉयड फोन पर खेलें ये 5 मजेदार गेम्स, इंटरनेट की भी जरूरत नहीं
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5% का कैशबैक मिलेगा. वहीं, फ्लिपकार्ट यूपीआई से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 2 हजार रुपये का डिसकाउंट मिलगा. इस तरह का ऑफर यूपीआई ट्रांजैक्शन से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को भी मिलेगा. आप इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें - सर्दियों में रूम हीटर इस्तेमाल करते समय अस्पताल पहुंचा सकती हैं ये गलतियां, जानें कैसे करें बचाव
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 16 6.1-इंच की सुपर रेटिनी ओलैड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 2556x1179 पिक्सल रेजोल्यूशन और 460 ppi की पिक्सेल डेंसिटी प्रदान करती है. इसमें IP68 रेटिंग है, जो पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है. iPhone 16 की एक खासियत इसका कैमरा कंट्रोल है. यह फोटो लेने या वीडियो रिकॉर्ड करने में अच्छी क्वालिटी प्रदान करता है. iPhone 16 48MP फ्यूजन कैमरा से लैस है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन स्पेशियल फोटो और वीडियो कैप्चर को सपोर्ट करता है.