मार्केट में खलबली मचाने को तैयार iPhone 16, जानें क्या आपको खरीदना चाहिए ये फोन
Advertisement
trendingNow12415250

मार्केट में खलबली मचाने को तैयार iPhone 16, जानें क्या आपको खरीदना चाहिए ये फोन

Apple iPhone 16 Launch: ऐप्पल का नया iPhone 16 9 सितंबर को लॉन्च होने वाला है. इस बार भी Apple चार नए मॉडल लॉन्च करेगा. लेकिन क्या हर साल iPhone का नया मॉडल आने पर आपको उसे खरीदना चाहिए या नहीं? आइए इस बारे में जानते हैं. 

मार्केट में खलबली मचाने को तैयार iPhone 16, जानें क्या आपको खरीदना चाहिए ये फोन

Apple का नया iPhone 16 9 सितंबर को लॉन्च होने वाला है. इस बार भी Apple चार नए मॉडल लॉन्च करेगा. लेकिन क्या हर साल iPhone का नया मॉडल आने पर आपको उसे खरीदना चाहिए या नहीं? यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है. यूजर्स को बाजार में लॉन्च होने वाले प्रत्येक नए iPhone मॉडल के साथ अपग्रेड करने की आवश्यकता नहीं है

iPhone 16 में क्या नया है?

अगर आप वेनिला iPhone 16 लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि इस साल क्या अपग्रेड होने की उम्मीद है. लीक और अफवाहों के आधार पर iPhone 16 के एक नए वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल और एक नए एक्शन बटन के साथ आने की उम्मीद है. उम्मीद है कि स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स पहले वाले मॉडल की तरह ही रहेंगे. 

इस साल Apple 8GB रैम के साथ एक नया A18 चिपसेट इंटीग्रेट कर सकता है, जिससे स्मार्टफोन ऐप्पल इंटेलिजेंस को सपोर्ट कर सकेगा. इसलिए आने वाला वेनिला iPhone 16 अन्य आईफोन मॉडल्स के विपरीत AI फीचर्स को सपोर्ट करता है. हालांकि, बैटरी साइज में भी अपग्रेड की उम्मीद कर सकते हैं. इन अपडेट के अलावा कैमरा कॉन्फिगरेशन आईफोन 15 जैसा ही रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें - iPhone SE 4 क्या जापान से खत्म कर देगा Apple का रिश्ता? लॉन्च से पहले सामने आ रही ये बातें

किसको iPhone 16 खरीदना चाहिए?

1. अगर आप iPhone 13 या उससे पुराना मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप iPhone 16 खरीदने का प्लान कर सकते हैं. इसमें आप फास्ट परफॉर्मेंस, बेहतर कैमरा, स्मार्ट सिरी समेत कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. 
2. अगर आपका बजट कम है तो iPhone 16 का बेस मॉडल खरीद सकते हैं.
3. अगर आप लेटेस्ट फोन चाहते हैं जो लंबे समय तक चले तो आईफोन 16 अच्छा ऑप्शन है. 
4. अगर आप प्रोडक्टिविटी और परफॉर्मेंस चाहते हैं तो iPhone 16 आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

यह भी पढ़ें - खरीद रहे हैं महंगा लैपटॉप तो 500 रुपये का गैजेट खरीदना न भूलें, डिवाइस को रखता है ठंडा

किसको iPhone 16 नहीं खरीदना चाहिए?

1. अगर आपके पास पहले से ही एक अच्छा फोन है तो जरूरी नहीं है कि आप iPhone 16 खरीदें.
2. अगर आपका बजट बहुत कम है तो आपको iPhone 16 खरीदने में दिक्कत हो सकती है.

Trending news