Apple AI Tools: हाल ही में Apple ने अपना साल का सबसे बड़ा मेगा इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) आयोजित किया. इस इवेंट में कंपनी ने iOS 18 के साथ अपना नया AI टूल भी लॉन्च किया, जिसे Apple Intelligence नाम दिया गया.
Trending Photos
Apple Update: हाल ही में Apple ने अपना साल का सबसे बड़ा मेगा इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) आयोजित किया. इस इवेंट में कंपनी ने iOS 18 के साथ अपना नया AI टूल भी लॉन्च किया, जिसे Apple Intelligence नाम दिया गया. Apple का ये AI टूल iPhone, iPad और Mac में सपोर्ट करेगा. एप्पल इंटेलिजेंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का ही दूसरा नाम है, लेकिन हो सकता है कि ये इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ले. लेकिन, एप्पल अपने प्रतिस्पर्धियों से इस मामले में अलग है. वो ये वादा करता हैं कि भले ही AI हो, मगर आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाएगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
AI फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए होना चाहिए सही डिवाइस
कंपनी ने ये भी बताया है कि उन्होंने किस तरह से अपने डिवाइसों के लिए मजबूत AI इको सिस्टम बनाया है. एप्पल ने यह कन्फर्म किया है कि उनके AI टूल्स और फीचर्स फ्री में मिलेंगे लेकिन उसके इन अपडेट्स को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास सही डिवाइस होना चाहिए. बस, यही वो प्वॉइंट है जहां फ्री में AI देने का वादा कमजोर पड़ जाता है.
खर्च करने होंगे इतने पैसे
एप्पल असल में ये कह रहा है कि आप ये नए AI फीचर्स अपने iPhone, iPad या Mac पर iOS 18 के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, आपको इन फीचर्स को पाने के लिए लेटेस्ट मॉडल खरीदना होगा. अगर आसान शब्दों में कहें तो इसका मतलब है कि अगर आप नए AI टूल्स को iPhone पर ट्राई करना चाहते हैं तो आपके पास लेटेस्ट मॉडल का आईफोन चाहिए. इसके लिए आपको 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे. इसी तरह, iPad के लिए 60 हजार रुपये से ज्यादा और MacBook के लिए 80 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने होंगे जो M1 या उसके बाद के M-series सिलिकॉन प्रोसेसर वाला हो.
इन डिवाइस पर चलते हैं नए AI टूल्स
iPhone 15 Pro
iPhone 15 Pro Max
M1 चिपसेट या उससे बेहतर वाला iPad Air
M1 चिपसेट या उससे बेहतर वाला iPad Pro
M1 चिपसेट या उससे बेहतर वाला MacBook Air
M1 चिपसेट या उससे बेहतर वाला MacBook Pro
M1 चिपसेट वाला iMac
M1 चिपसेट वाला Mac Mini
M2 Ultra वाला Mac Pro