Android 15 Update: गूगल ने Android 15 की घोषणा कर दी है और डेवलपर्स के लिए दूसरा बीटा वर्जन जारी कर दिया है. एंड्रॉयड का ये नया वर्जन कई सारे सुधारों के साथ आता है. आइए आपको उन नए फीचर्स के बारे में बताते हैं जो इस साल के अंत तक एंड्रॉयड फोन में आने वाले हैं.
Trending Photos
Android 15 New Features: गूगल ने Android 15 की घोषणा कर दी है और डेवलपर्स के लिए दूसरा बीटा वर्जन जारी कर दिया है. एंड्रॉयड का ये नया वर्जन कई सारे सुधारों के साथ आता है. इसमें फोन की सुरक्षा और प्राइवेसी बेहतर करना और फोन की परफॉर्मेंस तेज बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. आइए आपको उन नए फीचर्स के बारे में बताते हैं जो इस साल के अंत तक एंड्रॉयड फोन में आने वाले हैं.
Android 15 के नए फीचर्स
1. प्राइवेट स्पेस: आपके फोन के अंदर एक सुरक्षित जगह
एंड्रॉयड 15 में प्राइवेट स्पेस नाम का एक नया फीचर आया है. ये आपके फोन के अंदर का एक एन्क्रिप्टेड हिस्सा है जहां आप अपने जरूरी ऐप्स को छिपा और लॉक कर सकते हैं. इससे आपकी निजी जानकारी जैसे बैंकिंग या हेल्थ डेटा की एक अलग सुरक्षा परत लग जाती है और आपका डेटा चुराने की कोशिश करने वालों से बचाव रहता है.
2. चोरी से सुरक्षा
Android 15 चोरी से सुरक्षा को भी मजबूत बनाता है. इसमें फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन को अपग्रेड किया गया है. इससे चोर आपका चुराया हुआ फोन रीसेट नहीं कर पाएंगे. इससे वे आपका स्मार्टफोन किसी और को बेच भी नहीं पाएंगे. इसके अलावा, अगर कोई आपका फोन बंद करने की कोशिश करता है या कई बार गलत पासवर्ड डालता है तो फोन खुद ही लॉक हो जाएगा. इससे चोरी का खतरा कम हो जाता है.
3. बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ
एंड्रॉयड 15 में कई सारे बदलाव किए गए हैं जिससे ऐप्स की स्पीड तेज होगी और बैटरी ज्यादा समय तक चलेगी. अब बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स भी कम बैटरी खर्च करेंगे. साथ ही, ऐप्स खोलने में लगने वाला समय भी कम हो जाएगा.
4. बड़े स्क्रीन वाले फोन पर आसान नेविगेशन
अगर आप पिक्सल टैबलेट जैसे बड़े स्क्रीन वाले फोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एंड्रॉयड 15 में मल्टीटास्किंग के नए फीचर्स हैं. आप टास्कबार को पिन कर सकते हैं, ऐप्स के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं और अपनी पसंद का स्प्लिट-स्क्रीन का कॉम्बिनेशन सेव कर सकते हैं.
5. बेहतर नेविगेशन और ज्यादा कस्टमाइजेशन
एंड्रॉयड 15 का प्रेडिक्टिव बैक फीचर एनिमेशन का इस्तेमाल करके दिखाता है कि बैक बटन दबाने पर आप किस स्क्रीन पर जाएंगे. इससे गलती से गलत स्क्रीन पर जाने की परेशानी कम हो जाती है. अब ऐप्स विजेट पिकर में रिमोट व्यू दे सकते हैं जिससे आप होम स्क्रीन पर रखने से पहले विजेट का प्रिव्यू कर सकते हैं.
6. एंड्रॉयड फोन में भी अब सैटेलाइट कनेक्टिविटी
एंड्रॉयड 15 सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट ला रहा है. इससे जब आप नेटवर्क से बाहर होंगे तब भी आप एसएमएस और आरसीएस ऐप इस्तेमाल कर पाएंगे.