Advertisement

Waqf board latest news

alt
Taal Thok Ke: संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग की जांच शुरु हो गई है...लेकिन सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है...समाजवादी पार्टी खुलकर बीजेपी को घेरने की कोशिश में मुस्लिमों को भड़का रही है...संभल पहुंचे सपा विधायक ने सीधा ऐलान कर दिया कि मस्जिद के नाम पर मुस्लिम शहीद होने के लिए हर वक्त तैयार बैठे हैं...सिर्फ विधायक ही नहीं बल्कि संभल सांसद बर्क ने भी कहा कि मस्जिद छीनेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे...समाजवादी पार्टी यूपी में माहौल बना रही है तो ओवैसी महाराष्ट्र से मुस्लिमों को भड़का रहे हैं....वो मस्जिद और वक्फ के नाम पर हजार बार मरने की बात कह रहे हैं...तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेत
Dec 2,2024, 19:54 PM IST
alt
जबसे वक्फ संशोधन बिल आया है..तबसे हिंदुओँ में एक खास तरह का डर बैठा हुआ है । डर इस बात का है कि कहीं उनके घर..उनके मंदिर..उनके खेतों पर वक्फ बोर्ड अपना दावा ना कर दे। कर्नाटक के हावेरी में कडाकोल गांव में खबर फैली कि गांव के मंदिरों और हिंदू घरों को वक्फ संपत्ति के रूप में Identify किया गया है । और जल्द ही गांव के मंदिरों और हिंदुओं की जमीनों को वक्फ बोर्ड को हैंडओवर कर दिया जाएगा । जब ये खबर गांव के हिंदुओं तक पहुंची..तो वो भड़क उठे । और गांव में सांप्रदायिक टेंशन फैल गई । गांव के लोगों को डर था कि कहीं वक्फ बोर्ड उनके घरों को कब्जे में ना ले ले.इसी डर ने गांव के हिंदुओं को आक्रोशित कर दिय
Nov 2,2024, 22:56 PM IST
alt
Sep 20,2024, 22:24 PM IST

Trending news