Advertisement

Terrorist encounter

alt
Aug 14,2024, 12:37 PM IST
alt
जम्मू के राजौरी में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कमांडर कारी समेत 2 टेररिस्ट को मार गिराया है। घने जंगलों में छिपे आतंकियों ने बुधवार को भारतीय सेना के जवानों पर हमला किया था। जिसका बदला आज पूरा हो गया है। आतंकी कारी को घाटी में दशहत फैलाने की नीयत से पाकिस्तान ने भेजा था, इससे पहले भी उसने कई आतंकी हमले किये थे और सुरक्षा बलों की वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल था..राजौरी में आतंक फैला रहे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर कारी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। बुधवार से शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान जवानों ने आतंकियों को घेर लिया और मौका मिलते ही कारी समेत 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकी कारी डांगरी
Nov 23,2023, 21:24 PM IST
View More

Trending news