Advertisement

Ruckus mahakaleshwar reel Controversy

alt
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर से अब तक आपने आम श्रद्धालुओं को मंदिर में बॉलीवुड गानों पर रिल्स बनाते और सुर्खियों में आते देखा होगा लेकिन जिन जिम्मेवारों के हाथ मे यह सब कृत्य रोकने का काम है कृष्णा सॉल्यूशन एंड सिक्योरिटी अब उन्ही की महिला सुरक्षा कर्मियों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है मंदिर के विश्रामधाम में बॉलीवुड के दो गाने ओर रिल्स एक जीने के बहाने लाखों है पर तुमको जीना आया नहीं और दूसरा प्यार प्यार करते करते तुम पर मरते मरते दिल आ गया जैसे दोनो गानों पर पिछले सारे विवादित प्रकरण पता होने के बावजूद सुरक्षा कर्मि महिलाओं ने रिल्स बनाई है और चर्चा का विषय बनी गई है.
Dec 4,2022, 16:22 PM IST

Trending news