Advertisement

Hartalika Teej pujan vidhi

alt
Hartalika teej date हरतालिका तीज का व्रत भारत में कई महिलाएं रखती हैं , वैसे तो अधिकतर शादिशुदा महिलाएं ये व्रत करती हैं , लेकिन कुछ कुमारी कन्याएं भी इसका व्रत रखती हैं , ये व्रत अपने पति की लंबी उर्म ,उनकी सफलता के लिए होता है , इस व्रत में , हरितालिका तीज में श्रीगणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है ,इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला और निराहार व्रत रखकर पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं तो आप इस वीडियो के जरिए जान सकते हैं की आज की कल है हरतालिका तीज ? जाने पूजन का शूभ मुहुर्त और पूजन विधि (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले किसी ज्योतिष से सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Aug 29,2022, 13:03 PM IST

Trending news