Advertisement

Chitrakoot Samachar

alt
क्या हो जब बच्चों का भविष्य बनाने वाले शिक्षक अपने बचपन में पड़े हुए नैतिक शिक्षा की तालीम ही भूल जाए. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. मामला चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी का है जहां अर्थशास्त्र के शिक्षक बचपन में सिखाए गए नैतिक शिक्षा का ज्ञान भूल गए. आइए बताते हैं पूरा मामला. दरअसल, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी की छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक पर बिना किसी वजह के मारपीट करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर वह संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चित्रकूट से शिकायत करने पहुंचे. इस मामले में छात्राओं ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
Nov 6,2022, 4:45 AM IST

Trending news