Advertisement

Ayushman Bharat News

alt
बोकारो में हुआ तीन बच्चे का जन्म, मां सहित तीनों बच्चे सुरक्षित. बताते चले की बोकारो के चास स्थित मुस्कान अस्पताल में एक महिला ने दो बेटी एक बेटा का को जन्म दिया है. महिला का ऑपरेशन कर तीनो बच्चों का जन्म हुआ है. मां के साथ बच्चे भी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. बच्चे के पिता विवेक साहू झरिया का मानबंद के रहने वाले है. माता का नाम प्रियंका कुमारी बताया जाता है. दोनों की शादी वर्ष 2019 में हुई थी. बच्चे के माता-पिता झरिया से हमारे अस्पताल पहुंचे थे. बच्चे की मां का अल्ट्रासाउंड करने के बाद पता चला कि मां के गर्भ में 3 बच्चे पल रहे हैं. जिसको लेकर मुस्कान अस्पताल की ओर से एक टीम का गठन किया गया.
Mar 27,2023, 21:11 PM IST

Trending news