IPL-2023 : आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) के दौरान उस समय विवाद हो गया, जब विराट कोहली और लखनऊ सुपरजायंट्स का एक खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. ये सब सीजन के 43वें मुकाबले में हुआ, जब आरसीबी और लखनऊ आमने-सामने थे. इस मैच को अरसीबी ने 18 रनों से जीता.
Trending Photos
Virat Kohli Fight: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का 46वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच जारी है. इस मैच में चेन्नई के कप्तान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसी बीच एक खिलाड़ी का बयान आया जो पिछले मुकाबले में आरसीबी के दिग्गज विराट कोहली से भिड़ गया था.
लखनऊ को मिली थी हार, विराट की हुई लड़ाई
आईपीएल-2023 के 43वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को आरसीबी ने 18 रनों से शिकस्त दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करके बमुश्किल 126 रन बनाने वाली आरसीबी टीम ने लखनऊ को 108 रन पर ऑलआउट कर दिया. मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक और मेंटॉर गौतम गंभीर भिड़ गए.
लखनऊ का ये खिलाड़ी विराट से भिड़ा
लखनऊ सुपर जायंट्स से खेल रहे अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक मैच खत्म होने के बाद विराट से झगड़ा कर बैठे. वह हाथ मिलाते हुए विराट से भिड़ गए जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. इसके बाद विराट के फैंस ने नवीन की कड़ी आलोचना की. मामला यहीं नहीं थमा, थोड़ी देर बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर भी विराट से जा भिड़े. ऐसा लग रहा था जैसे विराट अपने विवाद के बारे में गौतम को समझा रहे थे लेकिन गंभीर भी आपा खो बैठे.
नवीन ने दिया ये बयान
नवीन उल हक ने बुधवार को चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले बयान दिया. उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान से आने और एक तेज गेंदबाज होने के नाते मेरे लिए शानदार अनुभव है. फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने से मुझे यहां आने और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली. जब आप स्टेडियम में आते हैं तो हमेशा मदद की जाती है और अजनबी की तरह महसूस नहीं करते.'
पिच पर ये बोले नवीन उल हक
नवीन ने लखनऊ की पिच पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि लाल मिट्टी क्या करती है और काली मिट्टी क्या करती है. काली मिट्टी आपको कटर से ज्यादा मदद देती है, लाल मिट्टी पर आपको ज्यादा उछाल मिलता है.' एलएसजी को बेहतर करने की क्या जरूरत है, इस पर नवीन ने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि हम पीछा कर रहे हैं तो हम आज रन बना सकते हैं.'
ये भी पढ़ें