IPL 2023: ये नहीं देखा तो आईपीएल 2023 में क्या देखा? 23 साल के खिलाड़ी ने धोनी जैसा किया रनआउट
Advertisement
trendingNow11695895

IPL 2023: ये नहीं देखा तो आईपीएल 2023 में क्या देखा? 23 साल के खिलाड़ी ने धोनी जैसा किया रनआउट

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स पर 112 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली. इस मैच में राजस्थान की टीम मात्र 59 रनों पर ऑलआउट हो गई. मैच में आरसीबी के एक युवा खिलाड़ी ने एमएस धोनी की याद दिला दी.

IPL 2023: ये नहीं देखा तो आईपीएल 2023 में क्या देखा? 23 साल के खिलाड़ी ने धोनी जैसा किया रनआउट

RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक मैच हुआ. इस मैच में राजस्थान को अपने घर में ही आरसीबी के हाथों 112 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी के 23 साल के युवा खिलाड़ी ने ऐसा रनआउट किया कि धोनी की याद आ गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये तो दूसरा धोनी निकला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस मैच में खेल रहे 23 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने टीम इंडिया के महान विकेटकीपर रहे और मौजूदा आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे एमएस धोनी की याद दिला दी. दरअसल, दूसरी पारी के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर सिमरन हेटमायर ने शॉट लगाया और नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े अश्विन ने उनके साथ दौड़कर एक रन पूरा कर लिया, लेकिन दूसरा रन लेते वक्त अश्विन रनआउट हो गए. बाउंड्री के पास खड़े मोहम्मद सिराज ने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर को थ्रो किया और विकेट के पीछे खड़े अनुज रावत ने अपने पैरों के बीच में से गेंद को पकड़ते हुए बिना देखे स्टंप्स पर मार दिया. यह बिल्कुल वैसे ही हुआ जैसे एमएस धोनी करते हैं. इसका वीडियो भी आप देख सकते हैं.

59 रनों पर सिमटी राजस्थान रॉयल्स

आरसीबी से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम मात्र 59 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सिमरन हेटमायर ने बनाए. उन्होंने 35 रन बनाए. इसके अलावा जो रूट ने 10 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. इनमें यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा और केएम आसिफ शामिल रहे. कप्तान संजू ने 4 रन बनाए. 

शर्मनाक रिकॉर्ड किया नाम 

राजस्थान रॉयल्स टीम के नाम इसी हार के साथ शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. यह इस टीम का आईपीएल में दूसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं, लीग का ओवरऑल तीसरा सबसे कम स्कोर है. राजस्थान टीम साल 2009 में केपटाउन में आरसीबी के खिलाफ ही 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी. लीग का सबसे कम स्कोर आरसीबी के नाम है. टीम 49 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

जरूर पढ़ें 

हार के बाद गुस्सा काबू नहीं कर पाए संजू सैमसन, इन खिलाड़ियों को सरेआम बताया विलेन!
विराट कोहली का टी20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबको पीछे छोड़ बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
आईपीएल के बीच अचानक आई मनहूस खबर, जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा ये खिलाड़ी

Trending news