LSG vs SRH Match IPL 2023: लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मैच के दौरान 40 साल के एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी फिल्डिंग से भी फैंस का दिल जीता.
Trending Photos
Lucknow Super Giants VS Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में 40 साल के एक खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी ने लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मैच के दौरान अपनी फुर्ती से महफिल लूट ली. इस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस खिलाड़ी पार दांव खेला जो अब सही भी साबित हो रहा है.
40 साल के इस खिलाड़ी ने मचाया गदर
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 40 साल के अमित मिश्रा (Amit Mishra) को प्लेइंग 11 में शामिल किया. अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने इस मैच में गेंदबाजी के साथ-साथ फिल्डिंग से भी फैंस का दिल जीता. अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने इस मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को 16 और आदिल रशीद को 4 रन पर पवेलियन भेजा.
अमित मिश्रा ने लपका हैरतअंगेज कैच
अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की पारी के 18वें ओवर में एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. इस ओपर में यश ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के राहुल त्रिपाठी ने अपर कट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे बॉल की गति को नहीं भांप और थर्ड मैन पर खड़े अमित मिश्रा ने अपनी बाईं ओर दौड़ते हुए शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लिया. अमित मिश्रा (Amit Mishra) के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2023
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक
अमित मिश्रा (Amit Mishra) IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. अमित मिश्रा पिछली बार 2021 में आईपीएल खेले थे. तब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपने आईपीएल करियर में 155 मैच खेले. इनमें उन्होंने 23.83 की गेंदबाजी औसत से 168 विकेट हासिल किए हैं. इतना ही नहीं वह आईपीएल में 3 बार हैट्रिक भी ले चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी 10 टी20, 36 वनडे और 22 टेस्ट मैच भी खेले हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे