IPL: दिल्ली कैपिटल्स में इन 2 खतरनाक प्लेयर्स की होगी एंट्री, दूसरी टीमों में फैलेगी दहशत
Advertisement

IPL: दिल्ली कैपिटल्स में इन 2 खतरनाक प्लेयर्स की होगी एंट्री, दूसरी टीमों में फैलेगी दहशत

एनरिक नॉर्खिया गुरुवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होंगे. यह दिल्ली के लिए अच्छी खबर है, जो शनिवार को पुणे में गुजरात टाइटंस के हाथों 14 रन की हार से उबरने की कोशिश कर रही है.

IPL 2022

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन ने बुधवार को साफ किया है कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया गुरुवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होंगे. यह दिल्ली के लिए अच्छी खबर है, जो शनिवार को पुणे में गुजरात टाइटंस के हाथों 14 रन की हार से उबरने की कोशिश कर रही है.

  1. डेविड वॉर्नर चयन के लिए उपलब्ध होंगे
  2. मिचेल मार्श के चयन पर संदेह
  3. एनरिक नॉर्खिया चोट से रिकवरी कर रहे हैं

दिल्ली कैपिटल्स में इन 2 खतरनाक प्लेयर्स की होगी एंट्री

शेन वॉटसन ने कहा, 'डेविड वॉर्नर अब निश्चित रूप से अपनी क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं और कल रात के मैच के लिए उपलब्ध है, जो बहुत रोमांचक होने वाला है. भारत में आने के बाद से पिछले कुछ हफ्तों में एनरिक नॉर्खिया अविश्वसनीय रूप से अपनी चोट से रिकवरी कर रहे हैं.'

मिचेल मार्श के चयन पर संदेह

शेन वॉटसन ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मिचेल मार्श का लखनऊ के खिलाफ मैच के लिए चयन पर संदेह है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों के लिए प्रशिक्षण के दौरान चोट से अभी भी जूझ रहे हैं. दिल्ली के सभी खिलाड़ी अब टीम के बायो बबल में मौजूद हैं. वॉटसन को लगता है कि अब सहयोगी स्टाफ के लिए चुनौती बाकी टूर्नामेंट के लिए सही संयोजन तय करने की होगी. उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए कोचिंग में और चयन के दृष्टिकोण से सबसे बड़ी चुनौती है कि एक सुपर टीम बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए सही भूमिकाएं तय करनी होंगी, जिस तरह से हर कोई शानदार प्रदर्शन कर रहा है.'

Trending news